8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ग्रैंड फिनाले हैदराबाद में शुरू, जानिए मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की विजेता को पुरस्कार में क्या मिलेगा…

हैदराबाद में शुरू हुआ 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले

2 min read
Google source verification
Miss World

Miss World

72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 का ग्रैंड फिनाले हैदराबाद में शुरू हो चुका है। इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता कर रही हैं। नंदिनी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल का पड़ाव पार कर अब टॉप-4 फाइनलिस्ट की रेस में शामिल हैं। देशभर की नजरें हैदराबाद पर टिकी हैं, जहां 40 देशों की सुंदरियों के बीच खिताबी मुकाबला शुरू हो चुका है। मिस वर्ल्ड के ऐतिहासिक क्षण को लेकर राजस्थान, विशेषकर कोटा और सांगोद क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। कोटा से लेकर उसके गांव तक लोग पूजा-पाठ और प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

देश की 6 सुंदरिया जीत चुकी मिस वर्ल्ड का ताज

भारत का मिस वर्ल्ड के साथ गहरा नाता रहा है। अब तक छह भारतीय महिलाएं मिस वर्ल्ड का ताज जीत चुकी हैं। इनमें रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000) और मानुषी छिल्लर (2017) का नाम शामिल है। नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर हैं।

1951 में शुरू हुआ था ब्यूटी पेजेंट

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की शुरुआत साल 1951 में एक ब्यूटी पेजेंट के रूप में हुई थी। इसका आयोजन यूनाइटेड किंगडम में हुआ था, लेकिन इसके बाद यह एक इंटरनेशनल इवेंट में बदल गया।

क्रिस्टीना रही थी 2024 की विजेता

मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपने नाम किया। 115 देशों के प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा में क्रिस्टीना ने अपने नाम विजेता का खिताब किया।

विजेता को मिलेगा बहुत कुछ

मिस वर्ल्ड 2025 सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता को कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त होते हैं। विजेता को लगभग 8.5 करोड़ की नकद राशि प्रदान की जाएगी। जो मिस वर्ल्ड संगठन और उसके प्रायोजकों की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा विजेता को एक नीले रंग का ताज पहनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत 6.21 करोड़ है। इसके अतिरिक्त प्रायोजकों से विशेष उपहार और तेलंगाना सरकार से विशेष सम्मान भी प्राप्त होंगे।

मिलती है वैश्विक पहचान

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद विजेता को वैश्विक पहचान मिलती है, जिससे उन्हें फिल्मों, मॉडलिंग और ब्रांड एंबेसडर बनने जैसे कई अवसर मिलते हैं।