कोटा

राजस्थान के सात संभागों में ओलावृ ष्टि का अलर्ट, शाम होते होते बदला मौसम

– ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

कोटाMar 07, 2023 / 05:36 pm

Ranjeet singh solanki

राजस्थान के सात संभागों में ओलावृ​ष्टि का अलर्ट, शाम होते होते बदला मौसम

कोटा। हाड़ौती में रंगों के महापर्व पर मौसम ने खलल डाल दिया है। धुलण्डी पर भी मंगलवार को मौसम ने करवट ली और काले बादल छा गए हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। राजस्थान के सात संभागों में मौसम विभाग बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसारपश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के दक्षिणी भागों के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से मंगलवार को कोटा, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
8 मार्च को इस तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।9 मार्च से राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.