राजस्थान के सात संभागों में ओलावृ​ष्टि का अलर्ट, शाम होते होते बदला मौसम

- ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

कोटा

Updated: March 07, 2023 05:36:35 pm

कोटा। हाड़ौती में रंगों के महापर्व पर मौसम ने खलल डाल दिया है। धुलण्डी पर भी मंगलवार को मौसम ने करवट ली और काले बादल छा गए हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। राजस्थान के सात संभागों में मौसम विभाग बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसारपश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के दक्षिणी भागों के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से मंगलवार को कोटा, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
8 मार्च को इस तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।9 मार्च से राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
राजस्थान के सात संभागों में ओलावृ​ष्टि का अलर्ट, शाम होते होते बदला मौसम
होम /कोटा

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

नई संसद को लेकर सियासी जंग जारी, 19 विपक्षी दलों का विरोध, ओवैसी बोले- PM न राष्ट्रपति, स्पीकर को करना चाहिए उद्घाटनकर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का बड़ा बयान, कहा- शांति भंग हुई तो RSS और बजरंग दल को कर देंगे बैनज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश, जानिए क्या है भारत की स्थितिनई संसद में रखा जाएगा 'सेंगोल', चोल वंश और भारत की आज़ादी से जुड़ा है इतिहास, जानिए कैसे बना सत्ता का प्रतीकनई संसद पर विपक्ष के बायकॉट को लेकर अमित शाह बोले- अपनी-अपनी सोच, हमने सबको बुलायाधोनी-जडेजा की लड़ाई में आया ट्विस्ट, जड्डू ने ट्वीट कर फैंस को दिया मुंहतोड़ जवाबसंसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है: राहुल गांधीHate Speech Case: जिस मामले में गई आजम खान की विधायकी, उसमें कोर्ट ने किया बरी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.