कोटा जिले में सावन माह के तीसरे दिन शुक्रवार को हाड़ौती क्षेत्र में कई स्थानों पर झमाझाम बारिश हुई। कोटा जिले में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश से मौसम सुहाना हो गया। कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र झांडग़ांव पंचायत के मोराणा में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई। बारिश के दौरान बालक गांव के विद्यालय परिसर में खेल रहा था।
इधर जिले के रामगंजमंडी उपखंड में शुक्रवार शाम 5.20 बजे जोरदार बरसात का आगाज हुआ। जुलाई माह मे हालाकि आसमान मे घटाए भी खूब छाई, लेकिन पिछले एक सप्ताह से तेज बरसात नही होने से उमस भरी गर्मी ने लोगो को विचलित कर रखा था। करीब पंद्रह मिनिट तक तेज बरसात होने से उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत मिली तो नालियों का पानी सडक़ों पर बह निकला। रामगंजंडी बेत्र में जून माह में 7 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।