कोटा . कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस पर भी होली का रंग चढ़ता हैं। कोटा में होली के अगले दिन पुलिस ने न सिर्फ होली खेली बल्कि जमकर ढोल की थाप पर ठुमके भी लगाए। सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारी पुलिस लाइन से लेकर अधिकारियों के बंगलों तक एक दूसरे को रंग लगाते नजर आए।
Read More: राजस्थान के इस जिले में गधे पर निकलती है दूल्हे की बारात, सेहरे की जगह सिर पर होती है झाडू की टोकरी
शहर पुलिस लाइन व ग्रामीण पुलिस लाइन में आयोजित होली समारोह में आईजी से लेकर सिपाही तक सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया। शहर पुलिस लाइन में आईजी विशाल बंसल, सिटी एसपी अंशुमान भोमिया, एडीशनल एसपी सहित सभी थानों के थानाधिकरियों ने जमकर होली खेली।
Holi festival : कोटा के राज परिवार ने खेली कोड़ामार होली, रंग के संग जमकर बरसे कोड़े
इसी तरह कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में एसपी डॉ. राजीव पचार, एडीशनल एसपी गोपाल सिंह कानावत, डिप्टी जसवीर मीणा, लाइन ऑफिसर सुमंत कोली, गनमैन धर्मराज चौधरी सहित कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने डीजे पर ठुमके लगाए और एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी। गौरतलब है कि अपरिहार्य कारणों के चलते 2 साल से पुलिसकर्मी होली नहीं मना रहे थे लेकिन इस बार पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली।