कोटा. हैदराबाद की राजधानी तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म ( gang rape ) और जिंदा जलाने की घटना के बाद से देशभर में जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ( Hyderabad Doctor Murder Case ) दोषियों को मौत की सजा दिलाने के लिए हजारों छात्राएं कोटा की सड़कों पर उतर आईं। ( Girls Student Protest ) इंसाफ की मांग को लेकर शहरभर में प्रदर्शन व केंडल मार्च हो रहे हैं।
Read More: कोटा गवर्नमेंट कॉलेज में छात्रों ने जमकर मचाया उत्पात, टेबल-कुर्सियां फेंकी, गेट पर मारी लातें
सोमवार को जेडीबी कॉलेज की छात्राएं हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी ओर कॉलेज से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला। बाद में शहीद स्मारक पर पहुंचकर महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी। पैदल मार्च के दौरान छात्राओं ने दोनों हाथों में लाल रंग लगाया।
जेडीबी कॉलेज कला की छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल ने कहा कि सरकार को महिलाओं व बालिका की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। ताकि, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगे। ऐसे अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी तरह सांगोद कस्बे में भी युवाओं ने हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाला है। युवाओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है।