कोटा. पट्टा बनाने में नियम विरुद्ध अड़ंगा लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात रविवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 27 में पदयात्रा के दौरान मिली शिकायत के बाद निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही।
यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत राज्य सरकारकी ओर से दी जा रही विभिन्न छूट एवं नियमों में शिथिलता दी जा रही है। इसके बावजूद आवेदकों से अधिकारी, कर्मचारी पट्टा बनाने में लापरवाही एवं दस्तावेजों को लेकर फाइलों पर नियम विरुद्ध नोट लगाने की शिकायत मिली, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा नगर निगम के जेएलआर वीरेन्द्र यादव , डीटीपी अमित व्यास को फ़टकार लगाई और नियम विरुद्ध आवेदकों के पट्टो में अड़ंगा लगाने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी।
मंत्री धारीवाल ने निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और फाइलों पर गलत नोटिंग किए जाने पर निलम्बित करने की चेतावनी दी हैं। मंत्री धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक पट्टों को प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। ऐसे में आवेदकों से नियम विरुद्ध दस्तावेज मांग कर अड़ंगा लगाने की शिकायत मिली, तो कोई दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल व कांग्रेस कार्यकर्ता साथ रहे।
आप मेरी बारात में गए थे मंत्रीजी
मंत्री धारीवाल के नेतृत्व में पदयात्रा के दौरान मित्र रमेश चंद्र गौतम को देखकर अभिभूत नजर आए। धारीवाल ने गौतम को गले लगाकर उनके हाल-चाल जाने। इस दौरान गौतम ने 1965 मेंहुई शादी की चर्चा की। गौतम ने धारीवाल को स्मरण करवाया कि उस समय आप मेरी बारात में बाराती के रूप में शामिल हुए थे। इस पर मंत्री धारीवाल ने कहा मुझे सब याद है और दोनों ने जोरदार ठहाके लगाए। धारीवाल ने गौतम से स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिक डॉ. ओंकार नाथ चतुर्वेदी से मुलाकात कर कवि सूर्यमल मिश्रण की पुस्तक पर आधारित पुस्तक का विमोचन कर पुरानी यादों को ताजा किया।