कड़ी मेहनत, लगन व समर्पण वह कुंजी है, जो आपको किसी भी परीक्षा में सफ ल बना सकती है।
बंसल क्लासेस के चेयरमैन वी.के. बंसल ने यह बात अभिभावकों व विद्यार्थियों के ओरियंटेशन सेशन में कही। बंसल टॉवर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान समय ही आपका अमूल्य धन है। यदि समय नष्ट हुआ तो आप लक्ष्य से दूर हो जाएंगे। हर वह कारण दूर कर दें जो आपके समय को नष्ट कर सकता है।
उन्होंने बच्चों को नसीहत दी कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। रात को सोते समय ईश्वर का स्मरण कर उसे धन्यवाद दें। अभिभावकों से कहा कि वे हर कदम पर बच्चों को प्रोत्साहित करें। सेमिनार को बंसल क्लासेस के एकेडमिक डायरेक्टर समीर बंसल ने भी संबोधित किया।
वाइब्रेंट में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम
कोटा. बाइब्रेंट एकेडमी ने आगामी सत्र 2018-19 के माइक्रो कोर्स के प्रथम फेज का ओरिएंटेशन प्रोग्राम मंगलवार को आयोजित किया। पांच भागों में आयोजित हुए इस प्रोग्राम में 2000 से अधिक विद्यार्थी तथा अभिभावक मौजूद रहे। वाइब्रेंट के निदेशक नितिन जैन, नील कमल सेठिया, महेन्द्र सिंह चौहान, नरेन्द्र अवस्थी, विमल कुमार जायसवाल, पंकज जोशी और विकास गुप्ता ने विद्यार्थियों को आगामी दो वर्ष में पढ़ाई की रूपरेखा से अवगत कराया। संस्था के मुख्य प्रबंधक आरडी शर्मा और स्टाफ भी इस दौरान मौजूद रहा।