कोटा

जेईई टॉपर्स की आईआईटी बॉम्बे पहली व दिल्ली दूसरी पसंद

काउंसलिंग में आईआईटी की 29 सीटों पर नहीं हुआ आवंटन

2 min read
Nov 12, 2022
जेईई टॉपर्स की आईआईटी बॉम्बे पहली व दिल्ली दूसरी पसंद

देश के शीर्ष इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान आईआईटीज में प्रवेश के उपरान्त आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। इस वर्ष भी आईआईटी बॉम्बे टॉपर्स की पहली पसंद रही। इसके बाद आईआईटी दिल्ली को प्राथमिकता दी गई। जारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाइ 38296 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। इन विद्यार्थियों में से 23359 ऐसे थे, जिनकी च्वाॅइस फिलिंग में पहली प्राथमिकता आईआईटी बॉम्बे कम्प्यूटर साइंस रही।

कौनसे टॉपर्स, किस आईआईटी में

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष टॉप-50 रैंकर्स विद्यार्थियों में से 46 ने आईआईटी बॉम्बे में, एक-एक ने आईआईटी मद्रास व दिल्ली में प्रवेश लिया। साथ ही, ऑल इंडिया टॉपर ने आईआईएससी बेंगलूरु की मैथ्स एण्ड कम्प्यूटिंग ब्रांच ज्वाॅइन की। टॉप-100 में से 68 विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे, 28 विद्यार्थियों ने आईआईटी दिल्ली, 2 ने आईआईटी मद्रास को चुना। इसी तरह टॉप-1000 में से 246 विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे, 210 विद्यार्थियों ने आईआईटी दिल्ली, 110 विद्यार्थियों ने आईआईटी मद्रास, 107 विद्यार्थियों ने आईआईटी कानपुर, 93 विद्यार्थियों ने आईआईटी खडगपुर, 66 विद्यार्थियों ने आईआईटी गुवाहाटी, 60 विद्यार्थियों ने आईआईटी रूड़की, 40 ने आईआईटी हैदराबाद, 31 ने आईआईटी बीएचयू, 7 विद्यार्थियों ने आईआईटी इंदौर व 1 विद्यार्थी ने आईआईटी रोपड़ में प्रवेश लिया।

आईआईटी की 29 सीटों पर कोई आवंटन नहीं

इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश के लिए 6 राउण्ड में जोसा काउंसलिंग हुई। छठे राउण्ड के फाइनल आवंटन के जारी किए आंकड़ों के अनुसार आईआईटी की कुल 29 सीटें ऐसी रही, जिन पर किसी विद्यार्थी को आवंटन नहीं हुआ, यानी इन आईआईटी की ये ब्रांचें ऐसी रहीं, जिन्हें किसी भी विद्यार्थी ने काउंसलिंग च्वाॅइस में भरा ही नहीं। इनमें आईआईटी जोधपुर की 6, आईआईटी धनबाद और बीएचयू की 9-9, आईआईटी जम्मू की 3, आईआईटी रोपड़ व धारवाड़ की 1-1 सीटें ऐसी रहीं, जो आवंटित सीटों की तुलना में कुल सीटों से कम रही।

इन ब्रांचों को दी प्राथमिकता, इनकी की उपेक्षा

काउंसलिंग में शामिल कुल 38 हजार 296 विद्यार्थियों ने 47 लाख 33 लाख 894 च्वाॅइसेज को जोसा काउंसलिंग में भरा। इनमें से 22 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, रूड़की, खड़गपुर की कम्प्यूटर साइंस को प्राथमिकता दी। 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हैदराबाद, मद्रास, गुवाहाटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को प्राथमिकता में रखा। इसके अतिरिक्त आईआईटी धारवाड़ की इन्ट्रा डिसिप्लीनरी साइंस, आईआईटी जोधपुर की फिजिक्स एण्ड कैमेस्ट्री स्पेशलाइजेशन, आईआईटी धनबाद की एप्लाई जूलॉजी एवं जीओ फिजिक्स, आईआईटी बीएचयू की बीफॅार्मा, आईआईटी मद्रास की बायालोजिकल साइंस सबसे उपेक्षित ब्रांचों में रही, जिनके लिए 5 हजार से भी कम विद्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग में प्राथमिकता में रखा।

Published on:
12 Nov 2022 08:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर