21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्दाफाश: रात के अंधेरे में चंबल किनारे कोटा के माफिया के बना डाली 25 फीट गहरी गुफा

कोटा. घडि़याल अभयारण्य क्षेत्र में चंबल किनारे कोटा के माफियाओं ने रात के अंधेरे में जमीन खोद कर करीब 25 फीट गहरी गुफा बना डाली।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 15, 2018

illegal soil mining

mining

कोटा. घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र समेत शहर के कई स्थानों पर मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। रात तो छोडिय़े, दिन के उजाले में भी मिट्टी का अवैध खनन हो रहा। मिट्टी भरे ट्रैक्टर बिना किसी रोक-टोक के सड़कों पर दौड़ रहे। यही नहीं, इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का तो यहां तक कहना है कि नॉर्दन बाइपास के कार्य में भी चम्बल के किनारे ऊंचे टीलों को काटकर मिट्टी डाली गई है।

OMG: कोटा के सबसे बड़े अस्पताल में लाशों की सौदेबाजी, प्रशासन को खबर तक नहीं लगी

40 से 50 ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी की हो रही खुदाई
कुन्हाड़ी से लेकर रंगपुर, मानस गांव तक मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। 15 से 20 गांव मिट्टी के अवैध कारोबारियों से परेशान हैं। रोज 40-50 टै्रक्टर-ट्रॉलियां अवैध मिट्टी भरकर या तो प्लानिंग में डाली जा रही हैं या सड़क कार्य में इसका उपयोग किया जा रहा है। कई डम्पर भी इस कार्य में लगे हैं। एक ट्रॉली मिट्टी 500 से 700 रुपए तक बेची जा रही है।

OMG: हत्यारी मां ने अपने मासूम बेटा-बेटी को दूध में जहर देकर उतार डाला मौत के घाट, अब सलाखों के पीछे कटेगी पूरी जिंदगी

200 फीट ऊंचेे टीले बने गुफा
कभी रंगपुर गांव में चम्बल के किनारे 200 फीट तक ऊंचे मिट्टी के टीले हुआ करते थे। अवैध खनन की हालत यह कि अब यहां जमीन के नीेचे करीब 25 फीट गहरी गुफा बना दी गई है। रंगपुर गैस गोदाम के पीछे टीलों की मिट्टी को बेचकर समतल खेत बना दिए गए हैं। ग्रामीणों को अब बरसात में बाढ़ आने का खतरा सताने लगा है। यही नहीं, इस मिट्टी खनन में हजारों पेड़ों की बलि भी दी जा चुकी है। अवैध मिट्टी खननकर्ता गावड़ी, गंगाइचा, चोखी, मानसगांव सहित कई जगह सक्रिय हैं।

BIG NEWS: खुलासा: पाकिस्तान की जेल में कैद हैं 311 भारतीय, हर रोज यातनाओं के बीच गुजर रही दिन और रात

घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र के उप वन संरक्षक रामबाबू भारद्वाज ने बताया कि स्टाफ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। मिट्टी खनन की गहराई नापी जा रही है, वहीं मुकदमें दर्ज कराने की तैयारी है। ट्रैक्टरों को जप्त किया जाएगा।