8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert: अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन 3 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दिया येलो अलर्ट

Rain Alert: मौसम विभाग ने मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। ऐसे में अगले 2 घंटों में बारां, झालावाड़ और कोटा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

May 28, 2025

IMD Yellow Alert: मौसम विभाग ने 2.30 बजे से अगले 120 मिनट के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के 3 जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। ऐसे में अगले 2 घंटों में बारां, झालावाड़ और कोटा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण ना लेने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करने की सलाह दी है।

कोटा में उमस ने किया बेहाल

कल यानी नौतपा के तीसरे दिन मंगलवार को तापमान में गिरावट आई है, लेकिन उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सुबह हल्के बादल छाए रहने के बावजूद दिन चढ़ने के साथ तेज धूप निकली और तापमान में इजाफा हुआ। गर्म हवा और बढ़ी आर्द्रता के चलते उमस ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। आमजन दिनभर बेहाल नजर आए। लोग जरूरी कार्य पर ही घरों से निकल रहेे। दिन के साथ-साथ रातें भी तप रही हैं और कूलर-पंखों की हवा भी राहत देने में नाकाम साबित हो रही है।

कोटा का अधिकतम तापमान .1 डिग्री गिरकर 43.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति 8 किमी प्रति घंटे रही। आर्द्रता का स्तर 49 प्रतिशत तक पहुंच गया।

IMD ने दिया प्री-मानसूनी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन 29 से 31 मई के बीच प्री-मानसूनी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बारां में ऐसा रहा मौसम

बारां जिले में गर्मी और उमस मिलकर विकट हालात पैदा कर रहे हैं। वातावरण में आई नमी के कारण इन दिनों कम तापमान में भी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Monsoon Entry: राजस्थान से मानसून नजदीक… प्रशासन ने तैयारियां की शुरू, जानें कब होगी एंट्री?