
राजस्थान: कार की टक्कर से सेना के पैरा कमाण्डो और बड़े भाई की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
झालावाड़/खानपुर . उपखंड क्षेत्र के लड़ानियां निवासी पैरा कमाण्डो और उसके भाई की बाघेर मेगा हाइवे पर हरिगढ़ चौराहे पर कार की टक्कर से मौत हो गई। थानाधिकारी कमलचन्द मीणा ने बताया कि कार ने पहले भैरूपुरा निवासी स्कूटी सवार को टक्कर मारी। इसके बाद तेज गति से दूसरी बाइक पर सवार पैरा कमाण्डो राजेन्द्र मीणा (29) व उसके बड़े भाई बृजराज मीणा (31) पुत्र श्रीलाल को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर से कार और बाइक चकनाचूर हो गई। दुर्घटना के बाद भीड़ एकत्र हो गई। इसी दौरान मौका देख कार चालक भाग निकला। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
Read More: 50 हजार दे और मजे से कर बजरी का अवैध परिवहन, 25 हजार की रिश्वत लेता सीआई रंगे हाथ गिरफ्तार
गांव में पसरा सन्नाटा
जयपुर में तैनात पैरा कमाण्डो राजेन्द्र चार-पांच दिन पहले ही छुट्टी पर गांव आया था। दो दिन बाद उसे वापस लौटना था। दोनों भाइयों की मौत की खबर के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व यहां के पैरा कमाण्डो मुकुट बिहारी मीणा भी जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे। मुकुट और राजेन्द्र दोनों बचपन के साथी थे।
Published on:
16 Dec 2019 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
