10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश में भारत की छाप छोडने वाली चंबल योद्धा का कोटा में हुआ जोरदार स्वागत…देखिए तस्वीरें

यूक्रेन व सर्बिया में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराने वाली अरूंधती चौधरी का कोटा में स्वागत किया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 18, 2018

International Boxing Champion Arundhati Chaudhary Welcome in Kota

महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के बाहर अरूंधती का स्वागत कर जुलूस रवाना किया।

International Boxing Champion Arundhati Chaudhary Welcome in Kota

साफा पहनाकर सम्मान किया।

International Boxing Champion Arundhati Chaudhary Welcome in Kota

न्यास कार्यालय में अध्यक्ष रामकुमार मेहता, गिरिराज गौतम, दीपक सुमन, जयनारायण गुर्जर व अधिकारियों ने साफा पहनाकर सम्मान किया।

International Boxing Champion Arundhati Chaudhary Welcome in Kota

महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के बाहर स्वागत कर जुलूस रवाना किया।

International Boxing Champion Arundhati Chaudhary Welcome in Kota

मार्ग में शहरवासियों ने चौधरी का माल्यार्पण किया। रामपुरा में छोटी समाध के उस्ताद बालकृष्ण भरतिया, श्रीपुरा में महाबली व्यायामशाला, कैथूनीपोल में कांग्रेस पदाधिकारियों, संस्थाओं के लोगों ने देश का नाम रोशन करने पर चौधरी को बधाई दी।

International Boxing Champion Arundhati Chaudhary Welcome in Kota

महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के बाहर सांसद ओम बिरला, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान, ओलम्पियन बजरंगलाल ठक्कर, जिला वुशू एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह हाड़ा, महाबली स्पोट्र्स एकेडमी अध्यक्ष एलएन शर्मा व श्रीनाथ अकेडमी के चेयरमैन सुरेश चौधरी ने स्वागत कर जुलूस रवाना किया।

International Boxing Champion Arundhati Chaudhary Welcome in Kota

बेटी के अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के कारण पिता सुरेश चौधरी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी ओलम्पिक में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेगी।

International Boxing Champion Arundhati Chaudhary Welcome in Kota

रास्ते में भी अरूंधती का जोरदार स्वागत हुआ।