
International Yoga Day: कशमीर मुद्दे पर कोटा में बोले रामेदव - जो लोग प्यार की भाषा नहीं समझे उन्हें मोक्ष का रास्ता दिखा दो
कोटा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को राज्य स्तरीय समारोह का आगाज कोटा आरएसी ग्राउंड में जोशीले अंदाज में हुआ। योग गुरु बाबा रामदेव ने ग्राउंड में उपस्थित कोटा संभाग के हजारों लोगों को योग का महत्व बताया। उन्होंने कोचिंग स्टूडेंट्स को कहा, योग करने वाला विद्यार्थी आत्महत्या तो दूर मानसिक तनाव के बारे में भी नहीं सोच सकता। बाबा रामदेव ने स्टूडेंट्स व आमजन को कपालभांति, शीर्षासन, वक्रासन, भुजंगासन, भ्रमरी सहित कई तरह के योग आसनों का अभ्यास कराया और उन्हें नियमित करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व बिल गेट्स में जितनी मानसिक शक्ति होती है उतनी ही हर व्यक्ति समान्य व्यक्ति में भी होती है। कोई भी व्यक्ति इनसे बड़ा खिलाड़ी बन सकता है। हम नंबर वन होंगे तो भारत नंबर वन होगा और हम महान होंगे तो ही भारत महान होगा। बाबा रामदेव ने कोटा को उर्जावान बताया और कहा कि यहां ऊर्जा की कमी नहीं है। 10 मिनट के योग से शुगर, स्ट्रेस, मोटापा कभी नहीं आ सकता। जो अनुवांशिक बीमारियां हैं वह भी कोसों दूर रहेंगी।
खाने से कभी ताकत नहीं आती, ताकत हमेशा पचाने से आती है। खाना कम खाना चाहिए और करीब 1 घंटे बाद पानी पीना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग करने से हैप्पीनेस आती है। लोग दुनिया में बंद कमरे में बैठकर योग कर रहे हैं जबकि भारत में खुले आसमान के नीचे योग करना ही उसकी ब्यूटी है। कोटा की पहचान साइंस, एजुकेशन और उद्योग सिटी के रूप में है। अब समय आ गया है कि कोटा की पहचान योग सिटी के रूप में भी बनाए। इसके लिए वल्र्ड रिकॉर्ड स्थापित किया जाना चाहिए।
Yoga special : योग से पहले वार्मअप होने के लिए जरूरी है ये 4 आसन
उन्होंने कश्मीर के मुद्दे को योग से जोड़ते हुए कहा, कश्मीर में ऑल आउट खोल दिया गया है, जो लोग प्यार की भाषा नहीं समझते उन्हें मोक्ष का रास्ता दिखाना चाहिए। कोटा विद्या का तीर्थ है और यहां स्टूडेंट्स को नियमित योग करना चाहिए।
READ MORE: शरीर को मजबूत बनाते है ये तीन योग
इस अवसर पर आचार्यकुलम के बच्चों ने योग की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित किया। इस दौरान 40 किलो भार शरीर पर रखकर 1 मिनट में 61 पुश अप करने वाले आचार्य को सम्मानित किया। साथ ही 2500 सूर्य नमस्कार 6 घंटे में करने वाले, 2 घंटे तक वक्रासन करने वाले, 3 घंटे तक अर्ध-मत्स्येंद्रासन, 1 घंटे में हलासन, 10 घंटे में 25000 पुश अप, 3 घंटे 10 मिनट वक्रासन करने वाले आचार्यों का मंच पर बाबा रामदेव ने सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा, योग तनाव मुक्त कर देता है। रात को 2.00 बजे आई बारिश और अंधी ने पूरी व्यवस्था चौपट कर दी इसके बावजूद सुबह बड़ी संख्या में लोग आरएसी ग्राउंड पहुंचे। लोगों का उत्साह देख ऊर्जा मिली। उन्होंने आग्रह किया कि 21 जून को बारकोडिंग के माध्यम से एंट्री की जाएगी तभी वल्र्ड रिकॉर्ड में वह शामिल हो सकेंगे। इस दौरान नाथ समुदाय की ओर से बाबा रामदेव का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
यह रहे मौजूद
योग कार्यक्रम में सांसद ओम बिरला, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, विधायक संदीप शर्मा, हीरालाल नागर , महापौर महेश विजय , यूआईटी अध्यक्ष आरके मेहता, रेजोनेंस के संस्थापक आर के वर्मा, एलन के गोविंद माहेश्वरी, शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह भौमिया, यूआईटी सचिव आनंदीलाल वैष्णव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Updated on:
19 Jun 2018 11:17 am
Published on:
19 Jun 2018 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
