15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई एडवांस्ड-2023 के प्रवेश पत्र जारी, परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र

आईआईटी गुवाहाटी की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी कर दिए गए। प्रवेश पत्र आने के साथ ही स्टूडेंट्स ने परीक्षा केन्द्रों के लिए व्यवथाएं करना शुरू कर दी। प्रवेश पत्र में परीक्षा संबंधी नियम भी जारी कर दिए गए। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को देश के 221 परीक्षा शहरों में सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 29, 2023

जेईई एडवांस्ड-2023 के प्रवेश पत्र जारी, परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र

जेईई एडवांस्ड-2023 के प्रवेश पत्र जारी, परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र

कोटा. आईआईटी गुवाहाटी की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी कर दिए गए। प्रवेश पत्र आने के साथ ही स्टूडेंट्स ने परीक्षा केन्द्रों के लिए व्यवथाएं करना शुरू कर दी। प्रवेश पत्र में परीक्षा संबंधी नियम भी जारी कर दिए गए। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को देश के 221 परीक्षा शहरों में सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी।
इस वर्ष 2 पेज का प्रवेश पत्र दिया गया। पहले पेज में विद्यार्थी का एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश दिए गए। साथ दिए गए डिक्लेरेशन पर स्टूडेंट्स को स्वयं एवं अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे। इस डिक्लेरेशन फॉर्म एवं प्रवेश पत्र को जेईई एडवांस पेपर 2 चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना होगा। प्रवेश पत्रों में इस वर्ष अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम नहीं दिया गया। सभी स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया। पेपर-2 के लिए दोपहर 2 बजे लॉग-इन कर सकेंगे।

- ध्यान रखे स्टूडेंट्स
- विद्यार्थी को प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाने होंगे।
- स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड को बारकोड रीडर के माध्यम से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लैब आवंटित की जाएगी।
- रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिए जाएंगे। स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकता है।
- परीक्षा में स्वयं का पेन एवं पेंसिल ले जाने होंगे। साथ ही विद्यार्थियों को स्वयं का मास्क पहनकर भी जाना होगा।
- परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स सैनिटाइजर की बोतल एवं पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल भी साथ में लेकर जाएगा।
- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई।
- बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई। जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने होगा।
- सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है।

टेस्ट सेंटर देगा स्क्राइब
प्रवेश पत्र में दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई है। जो स्टूडेंट्स लिखने-पढ़ने में असमर्थ हैं, उन्हें स्क्राइब की सुविधा टेस्ट सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दी जाएगी। स्क्राइब कक्षा 11 का मैथ्स का स्टूडेंट होगा। स्क्राइब का आवंटन पैनल के माध्यम से होगा। साथ ही इन सभी स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाओं के लिए 1 घंटे अतिरिक्त दिया जाएगा। स्क्राइब के लिए उन स्टूडेंट्स को परीक्षा से एक दिन पूर्व आवंटित सेंटर पर संपर्क करना होगा।