scriptजेईई मेन 2021 : तीसरे सेशन के लिए अब तक 83 हजार से अधिक ने आवेदन | JEE Main 2021: More than 83 thousand applications for third session | Patrika News

जेईई मेन 2021 : तीसरे सेशन के लिए अब तक 83 हजार से अधिक ने आवेदन

locationकोटाPublished: Jul 08, 2021 07:22:58 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

चौथे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 से 12 जुलाई तक

जेईई मेन 2021 : तीसरे सेशन के लिए अब तक 83 हजार से अधिक ने आवेदन

जेईई मेन 2021 : तीसरे सेशन के लिए अब तक 83 हजार से अधिक ने आवेदन

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का तीसरे व चौथे सेशन की परीक्षा 20 से 25 जुलाई व 27 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य प्रस्तावित है। तीसरे सेशन की आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई रात 9 बजे तक रहेगी। वहीं चौथे सेशन की आवेदन प्रक्रिया 9 से 12 जुलाई के मध्य रहेगी। तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए करीब 83 हजार से अधिक नए विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

जेईई मेन 2021 की ऑल इंडिया रैंक करीब 10 लाख विद्यार्थियों पर जारी होगी, क्योंकि जेईई मेन के चारों सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले यूनिक कैंडिडेट की संख्या करीब 10 लाख तक होना लगभग तय हो गया है। जेईई मेन आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण में करीब 9 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इसमें से 6 लाख 25 हजार विद्यार्थियों ने फ रवरी में परीक्षा दी, यानी शेष 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अगले तीन सेशन के लिए आवेदन किया।
मार्च सेशन के लिए करीब 55 हजार नए यूनिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया। अब तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए 8 जुलाई तक हुए आवेदनों में करीब 83 हजार से अधिक नए यूनिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया। अभी 12 जुलाई तक चौथे सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। अगर सभी चारों सेशन के लिए आवेदन करने वाले यूनिक विद्यार्थियों को देखा जाए तो इनकी संख्या 10 लाख के करीब हो रही है। ऐसे में हर पर्सेन्टाइल पर 10 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक चारों सेशन में बैठने वाले यूनिक कैंडिडेट पर ही जारी की जाती है, जबकि गत वर्ष 10 लाख 28 हजार यूनिक विद्यार्थियों पर जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक जारी की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो