कोटा

JEE Main 2022 : योग्यता व परीक्षा अवसर को लेकर असमंजस

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 को लेकर स्टूडेंट्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट और काउंसलिंग का पहला चरण पूरा होने के बाद अब जिन स्टूडेंट्स को अगले वर्ष की तैयारी करनी है, वे मन बना चुके हैं।

less than 1 minute read
Oct 29, 2021
JEE Main 2022 : योग्यता व परीक्षा अवसर को लेकर असमंजस

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 को लेकर स्टूडेंट्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट और काउंसलिंग का पहला चरण पूरा होने के बाद अब जिन स्टूडेंट्स को अगले वर्ष की तैयारी करनी है, वे मन बना चुके हैं।

इसके अलावा 11वीं उत्तीर्ण करके 12वीं में आने वाले स्टूडेंट्स ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अभी तक जेईई 2022 को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं दिए जाने को लेकर स्टूडेंट्स और उनके पेरेन्ट्स में असमंजस बना हुआ है। इससे लाखों विद्यार्थी चिंतित हैं।

पिछले साल चार अवसर, इस बार
गत वर्ष जेईई मेन के लिए 4 अवसर दिए गए। 2022 में ये अवसर दिए जाएंगे या नहीं, पूर्व की तरह दो अवसर होंगे या किसी और पैटर्न पर जेईई मेन एग्जाम होगा। इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्टीकरण एनटीए द्वारा नहीं दिया गया है।

साथ ही, 12वीं बोर्ड के प्राप्तांकों की योग्यता को लेकर भी बड़े सवाल स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स के मन हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि कोविड से पहले तक 12वीं बोर्ड में टॉप-20 पर्सेन्टाइल या 75 प्रतिशत प्राप्तांक को बोर्ड अंकों की पात्रता के रूप में माना जाता था। कोविड में स्टूडेंट्स को रिलेक्सेशन देते हुए 12वीं उत्तीर्ण ही रखा गया है।

2020 में स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया। कई विद्यार्थी प्रमोट होने के बाद 75 प्रतिशत पात्रता पूरी नहीं कर पा रहे थे। वे इम्प्रुवमेंट दे रहे हैं। यदि बोर्ड योग्यता की स्थिति एनटीए द्वारा स्पष्ट कर दी जाती है तो स्टूडेंट्स बेहतरी से 12वीं बोर्ड तथा जेईई मेन व एडवांस्ड की तैयारी कर सकेंगे।

Published on:
29 Oct 2021 09:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर