
JEE Main 2022: पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन इस वर्ष 2 बार जून व जुलाई दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षा 20 से 29 जून के मध्य आयोजित होगी। पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है।
विद्यार्थी 25 अप्रेल रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन के पहले चरण के लिए अब तक 8 लाख 80 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की तिथि बढऩे से अब पहले चरण में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी। पूर्व में पहला चरण 21 अप्रेल से 4 मई तक था, लेकिन सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने से कई विद्यार्थी आवेदन करने से चूक गए थे।
अब परीक्षा तिथियों को 20 से 29 जून के मध्य करने से बचे हुए विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में आवेेदन में त्रुटि सुधार को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए है। इसके अतिरिक्त दूसरे चरण के लिए इन सभी विद्यार्थियों को दोबारा आवेदन होगा। दूसरे चरण की परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य होगी। इसके आवेदन की तिथियां बाद में जारी की जाएगी।
परीक्षा शहर के चयन में परिवर्तन का मौका देना जरूरी
जेईई मेन री-शेड्यूल किए जाने के बाद परिस्थितियां परिवर्तित हो चुकी है। कई केन्द्रीय अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी व अभिभावक जेईई मेन जून सेशन के लिए अप्लाई किए परीक्षा शहर के विकल्पों में आवश्यक परिवर्तन करना चाहते हैं। ऐसे में एनटीए को विद्यार्थी हित में सभी फील्डस के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने की आवश्यकता है, जबकि पहले भी परीक्षा शहर परिवर्तन का कोई मौका नहीं दिया गया था।
Published on:
18 Apr 2022 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
