JEE Mains : मिलेगी ओएमआर तथा केलकुलेशन शीट

सीबीएसई की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पारदर्शिता रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

less than 1 minute read
May 01, 2016

कोटा. सीबीएसई की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पारदर्शिता रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

परीक्षार्थी असमंजस में नहीं रहें, अपना आकलन खुद कर सकें, इसके लिए ओएमआर की फोटोकॉपी व केलकुलेशन शीट उपलब्ध करवाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जेईई-मेन का स्कोर 27 अप्रेल को जारी किया गया था। स्कोर जानने के बाद अब छात्र इस असमंजस में हैं कि उनके द्वारा जोड़े गए अंक अलग थे और सीबीएसई द्वारा दिए अंक अलग हैं।

इसके बाद छात्रों को ओएमआर और केलकुलेशन शीट की जरूरत महसूस हो रही है। इसे देखते हुए सीबीएसई ने जनरल नोटिस जारी कर दिया है।

कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि इसके लिए छात्रों को सीबीएसई को 500 रुपए का डिमाण्ड ड्राफ्ट बनवाकर भेजना होगा। यह डिमाण्ड ड्राफ्ट सेके्रट्री सीबीएसई दिल्ली के पक्ष में देय होगा।

डिमाण्ड ड्राफ्ट सीबीएसई तक पहुंचने की अंतिम तिथि 27 मई रखी है। इसके लिए विद्यार्थी को डिमाण्ड ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, जेईई मेन का रोल नम्बर व पता लिखकर भेजना होगा। सीबीएसई छात्र के पते पर ही फोटोकॉपी व केलकुलेशन शीट भेजी जाएगी।

Published on:
01 May 2016 10:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर