कोटा

सावन माह में निकालेंगे कावड़ यात्रा

शिवशक्ति सेवादल झालरबावड़ी कार्यकारिणी घोषित

less than 1 minute read
सावन माह में निकालेंगे कावड़ यात्रा

रावतभाटा. शिवशक्ति सेवादल झालरबावड़ी कावड़ दल कार्यकारिणी की घोषणा राम मंदिर संत प्रेमदास महाराज, मुख्य संरक्षक विष्णु प्रकाश टेलर, संरक्षक अजय सोनी ने की। मंडल अध्यक्ष विकास धाकड़, कोषाध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, पवन माहेश्वरी, उपाध्यक्ष हरीश धाकड़, महामंत्री कमल मीणा, प्रचार मंत्री मोहित हाड़ा, संगठन मंत्री प्रदीप वैष्णव, 2023 कावड़ संचालन अध्यक्ष संदीप जांगिड़, उपाध्यक्ष प्रदीप वैष्णव, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अहीर, सचिव प्रफुल्ल शर्मा, प्रचार मंत्री रवि मोदी, चंदू रावत, व्यवस्था प्रमुख यशपाल को नियुक्त किया। सभी सदस्यों ने जुलाई से होने वाले, सावन मास की तैयारियों को लेकर द्वितीय बैठक का आयोजन राममंदिर संत प्रेम दास महाराज की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कावड़ यात्रा की समय सारणी तैयार की। पहली कावड़ यात्रा 10 जुलाई को प्रातः 5 बजे झालरबावड़ी से अणुशक्ति मन्दिर, 17 जुलाई प्रातः 5 बजे बाड़ोलिया मन्दिर से बरकत नगर काया कड़केश्वर महादेव झालरबावड़ी, 24 जुलाई प्रातः 5 बजे पाड़ाझर महादेव से चारभुजा मन्दिर छतरी पर झालरबावड़ी, 31 जुलाई त्रिवेणी संगम से ऋण मुक्तेश्वर महादेव घाटे पर झालरबावड़ी, 07 जुलाई अम्बा खाल महादेव से मारुति नगर झालरबावड़ी, 14 जुलाई झालरबावड़ी से इंडिया गेट महादेव मन्दिर, 21 जुलाई झालरबावड़ी से मुक्तेश्वर महादेव एनटीसी, 28 जुलाई कनकेश्वर महादेव से श्री राममंदिर झालरबावडी कावड़ यात्रा निकाली जाएगी और मंदिरों में अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर बनवारी अहीर, हंसराज, रामाधार, राजेश सोनी, संदीप नागर, संदीप जांगिड़, हरीश धाकड़, मोहित कुमार, प्रभात भाई, आदित्य कंडारा, विवेक वैष्णव, पंकज माहेश्वरी, आशू, रोहन, गौरव, रूद्र, मुकुल गौर, गुलशन, विनोद सेन, रमेश मीणा, रुस्तम जाट, गौरव कटारिया, अर्जुन प्रजापत आदि मौजूद थे।

Published on:
20 Jun 2023 02:14 am
Also Read
View All

अगली खबर