30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

जयकारों संग निकाली खाटू श्याम बाबा की पालकी व निशान यात्रा

जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत

Google source verification

कोटा. जिले के इटावा नगर में सोमवार को श्रीश्याम मित्र मंडल तथा क्षेत्रवासियों के सहयोग से खाटू श्याम बाबा की भव्य पालकी व निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में नगर सहित क्षेत्र से सैकड़ों श्याम प्रेमी शामिल हुए। बाबा की पालकी दोपहर एक बजे अखाड़ा बालाजी मंदिर से पूजा -अर्चना के बाद प्रारंभ हुई जो कोटा रोड, अंबेडकर तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए मंडी प्रांगण पहुंची। निशान यात्रा में डीजे पर बजते भजनों पर श्याम प्रेमी नाचते गाते चल रहे थे। यात्रा में करीब 108 निशान शामिल थे। निशान यात्रा का आरएसएस स्वयंसेवकों, पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, गिर्राज धरण मित्र मंडली, भाजपा नेता विद्याशंकर नंदवाना, व्यापारियों, हनुमत जन जागरण समिति, व्यापार महासंघ सहित विभिन्न समाजों, सामाजिक संगठनों व श्याम प्रेमियों ने जगह-जगह अबीर गुलाल उड़ा व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह जगह पानी, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक सहित विभिन्न स्टॉल लगाकर लोगों ने निशान यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के मंडी प्रांगण में पहुंचने पर श्याम प्रेमियों ने बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लिया।