8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kidney Transplant : कोटा मेडिकल कॉलेज में सफल किडनी ट्रांसप्लांट, पति की जान बचाने के लिए पत्नी ने दी किडनी

कोटा मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2024 का पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। प्राचार्या डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया कि 5 जनवरी को सांगोद क्षेत्र निवासी रोगी गणपत को उसकी पत्नी लाड़ कंवर ने किडनी दान की एवं न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सर्जरी की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jan 25, 2024

kidney.jpg

Kidney Transplant : कोटा मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2024 का पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। प्राचार्या डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया कि 5 जनवरी को सांगोद क्षेत्र निवासी रोगी गणपत को उसकी पत्नी लाड़ कंवर ने किडनी दान की एवं न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सर्जरी की गई। अधीक्षक डॉ. आरपी मीना ने बताया कि ट्रांसप्लांट की सभी आवश्यक सर्जिकल आइटम्स एव दवाइयों की निःशुल्क व्यवस्था की गई।

यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. नीलेश जैन ने बताया कि सर्जरी में 4 घंटे लगे। ऑपरेशन में निश्चेतना विभाग से डॉ. सुरेश दुलारा, डॉ. मनोज सिंहल, डॉ. ख़ुशबू मालव, डॉ. खेड़िया एवं रेजीडेंट का सहयोग रहा। नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. विकास खण्डेलिया ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से ही पेशाब काफ़ी अच्छी मात्रा में आ रहा है।

पिछले 24 घंटे में 5 लीटर से ज्यादा पेशाब बन गया एवं किडनी की जांचों में भी निरंतर सुधार आ रहा है। मरीज को 26 जनवरी को डिस्चार्ज किया जाएगा। सभी विभागों के रेजीडेंट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग अधिकारियों में राकेश जैन, मिनी एस, अरविंद शर्मा, कल्पना नामदेव, विनीता, गजेंद्र एवं अन्य का योगदान रहा।