13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये दोस्ताना है या कुछ और ….टाइगर रिजर्व वाले इस शहर में बस्ती में घूमते हैं पैंथर

मुख्य मार्ग पर पैंथर विचरण करता देखा , वन विभाग की नजरों से दूर

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jan 27, 2019

Kota city railway colony area,Panther

ये दोस्ताना है या कुछ और ....टाइगर रिजर्व वाले इस शहर में बस्ती में घूमते हैं पैंथर

कोटा. मालारोड़ क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। शनिवार को भी रात मुख्य मार्ग पर पैंथर विचरण करता देखा गया। वाट्सअप पर सड़क क्रोस करते पैंथर का फोटो वायरल हो रहा है। इससे लोगों में दहशत हो रही है, वहीं वन विभाग के अनुसार पैंथर के दिखाई देने की सूचनाएं लगातार मिल रही है, लेकिन न तो पैंथर अब तक नजर आया है न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने आया है।

Read More: कुबेर का भाई निकला नारकोटिक्स उपायुक्त रिश्वत से इकट्ठी कर ली अरबों की संपत्ति...

विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय नागर ने बताया कि विभाग को पुलिस कन्ट्रोल रूप में सूचना मिली थी कि मालारोड पर लोगों ने पैंथर देखा है। इस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गश्त की, लेकिन पैंथर नजर नहीं आया है। टीम लगातार गश्त कर रही है। सैन्य क्षेत्र, पुलिस लाइन, मालारोड समेत अन्य इलाकों में गश्त की जा रही है।

पहले मिले थे पगमार्क

करीबन एक माह से क्षेत्र में लगातार पैंथर के देखे जाने की सूचनाएं शामने आ रही है। गत दिनों माला रोड क्षेत्र में रेल्वे के एक अधिकारी के बंगले में किसी बड़े वन्यजीवके नजर आने की सूचना मिली थी व पगमार्क भी नजर आए थे। वन विभाग के ही अधिकारियों ने पगमार्क पैंथर के होने की आशंका व्यक्त की थी, इसके बाद से ही लगातर सूचनाएं मिल रही है, लेकिन वन विभाग द्वारा गश्त के दौरान कोई जीव नजर नहीं आ रहा है।

गत दिनों से बढ़ी घटनाएं


गत दिनों से बस्तियों में वन्यजीवों के प्रवेश की शिकायतें काफी आ रही है। थर्मल व नांता क्षेत्र में पैंथर के देखा जा रहा था। नांता क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक पैंथर की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा बंदा धर्मपुरा क्षेत्र में भी गत दिनों


पैंथर के होने की शिकायत मिली थी।

रोड पर पैंथर के होने की लगातार सूचनाएं मिल रही है। शनिवार को भी सूचना मिली तो विभाग की टीम ने गश्त की, पर पैंथर नजर नहीं आया। विभाग की टीम गश्त कर रही है। इसके अलावा भी जहां जहां से सूचनाएं मिल रही है गश्त करवाई जा रही है। -संजय नागर, क्षेत्रीय वन अधिकारी,लाडपुरा रंेज कोटा