15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोचिंग छात्रों में तनाव पर बोले कोटा कलक्टर अब ऐसा नहीं चलेगा

कोटा. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महावीर प्रसाद मीना ने गुरुवार सुबह जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण कर लिया। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने नव पदस्थापित जिला कलक्टर को कार्यभार सौंपा। कलक्टर ने कहा कि कोचिंग विद्यार्थियों को तनाव रहित वातावरण मिले, इस दिशा में प्रभावी कार्य किया जाएगा। कोचिंग तथा हॉस्टल, पीजी आदि संचालकों के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्धारित गाइड लाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Oct 05, 2023

kota_collector.jpg

कोटा. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महावीर प्रसाद मीना ने गुरुवार सुबह जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण कर लिया। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने नव पदस्थापित जिला कलक्टर को कार्यभार सौंपा।
पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कोटा जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की 17 फ्लैगशिप तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। सभी पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कोचिंग विद्यार्थियों को तनाव रहित वातावरण मिले, इस दिशा में प्रभावी कार्य किया जाएगा। कोचिंग तथा हॉस्टल, पीजी आदि संचालकों के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्धारित गाइड लाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाएगी। कोटा नया स्वरूप लेकर उभरा है, इसे और खूबसूरती प्रदान करने की दिशा में कार्य करना भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओपी तोषनीवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग