21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Rajasthan Election: कांग्रेस की बैठक ऐसे बरसा हंगामा, चले ताल घूंसे, मंत्री को पुलिस के पहरे में निकाला

Rajasthan Election:

Google source verification

कोटा. कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में पार्टी पदाधिकारी जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के बारे में फीडबैक ले रहे हैं। इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन भी ले रहे हैं। कोटा देहात क्षेत्र में आने वाली विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों से शनिवार को पार्टी कार्यालय में आवेदन लिए गए।

 

इस दौरान लाडपुरा क्षेत्र से दावेदारी जताने वाले एक पदाधिकारी के समर्थकों ने अचानक नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान दूसरे पदाधिकारी के समर्थक भी खड़े हो गए और आपस में भिड़ गए। हंगामा मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान चुनाव कमेटी के सदस्य व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव जुबेर खान बंद कमरे में आवेदन ले रहे थे। हंगामा बढ़ने पर मंत्री को पुलिस के पहरे में रवाना किया गया।

 

इससे पहले पदाधिकारियों ने महंगाई व अन्य मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला। इसके बाद कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस दौरान मुस्लिम समाज से जुड़े एक पदाधिकारी के समर्थक यहां पहुंचे और तीन बार चुनाव लड़ चुके पदाधिकारी के खिलाफ अपरोक्ष रूप से नारेबाजी की। इस पर उनके समर्थक भी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। पदाधिकारियों ने समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते रहे।

 

भाजपा से लड़ रही
कोटा देहात जिला कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदेश चुनाव कमेटी के सदस्य व मंत्री गोविंदराम मेघवाल,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव जुबेर खान मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित,खादी ग्रामोद्योग आयोग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता रहे। स्वागत भाषण में बोलते हुए जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही। बैठक का संचालन प्रवक्ता मंज़ूर तंवर ने किया।

 

बैठक में मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहां कांग्रेस आज़ादी के आंदोलन के समय गोरों से लडी थी और अब भाजपा से लड़ रही है। राजस्थान की लोकप्रिय सरकार ने आमजन के लिए एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से जनता का भला हो रहा है।जुबेर खान ने अपने संबोधन में कहां पार्टी जिस भी उम्मीदवार को उम्मीदवार बनाए उसे जी जान से जिताने का काम करना है। इस अवसर पर पंकज मेहता,पूर्व मंत्री रामगोपालबैरवा,प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू , पूर्व विधायक प्रेमचंद नागर, पूर्व उप ज़िला प्रमुख मनोज शर्मा,उप महापौर पवन मीणा,आबिद कागजी,पूर्व विधायक प्रेमचन्द नागर,सांगोद ब्लॉक अध्यक्ष पूजा सिंह,गीता मेघवाल, अजीत पारख,जिला उपाध्येक्ष मांगी लाल नागर, गजराज सिंह आदि मौजूद रहे।