30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्कर से आ रहे जानलेवा चाकू, 200 से 500 रुपए में ले लो!

कोटा में लूट की साजिश रचते बदमाशों ने उगला राज

2 min read
Google source verification
पुष्कर से आ रहे जानलेवा चाकू, 200 से 500 रुपए में ले लो!

पुष्कर से आ रहे जानलेवा चाकू, 200 से 500 रुपए में ले लो!

कोटा. कोटा में पिछले कुछ दिनों से बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं ने पुलिस को परेशानी में डाल दिया था। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तीन-चार दिन से शहर में 100 से 150 पुलिस जवानों को सादावेश में तैनात कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें कुछ बदमाशों के पास धारदार चाकू भी बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस का फोकस था कि आखिर चाकू कहां से आ रहे हैं, इसके नेटवर्क तक पहुंचना था। रविवार को पुलिस के हाथ चाकू आपूर्ति करने वालों तक पहुंच गए। केन्द्रीय वृत्ताधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक भवगतसिंह हिंगड़ को पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने शहर में चाकू की आपूर्ति का नेटवर्क तलाशनेे का जिम्मा सौंपा। आखिर कैसे पुलिस के नेटवर्क तक हाथ पहुंचे, पुलिस उपाधीक्षक हिंगड़ ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे कुन्हाड़ी ओवरब्रिज के पास लूट की साजिश रचते पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास पैनी धार वाले नए चाकू मिले थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पुष्कर से दो दिन पहले ही 250-250 रुपए में चाकू लाएं हैं। हिंगड़ ने इसकी जानकारी एसपी पाठक और एसएपी प्रवीण जैन को दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस उप निरीक्षक नारायण लाल को सुबह ही पुष्कर भेज दिया। एएसआई ने पुष्कर जाकर देखा तो वह दंग रह गए, यहां चाकू व अन्य हथियारों की 8-10 दुकानें लगी हुई थी। चायनीज से लेकर किसी भी तरह का चाकू यहां आसानी से उपलब्ध था। एएसआई ने बोगस ग्राहक बनकर 200 रुपए में धारदार चाकू खरीदा। वहां 3000 रुपए में तलवार का जोड़ा मिल रहा था। उन्होंने पुष्कर की दुकानों की वीडियो बनाकर उपाधीक्षक हिंगड़ को भेजे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में अवगत कराया। कोटा एसपी विकास पाठक ने अजमेर के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से कोटा में पुष्कर से चाकू आने तथा वहां खुलेआम चाकू की बिक्री के संबंध में चर्चा की। अजमेर एसपी के निर्देश पर अजमेर और कोटा पुलिस ने आठ-दस दुकानों पर छापेमारी कर चाकू, तलवार और अन्य धारदार हथियार जब्त किए। पुलिस ने 12 पंच, 3 बटन चाकू, 1 मल्टी चाकू, 1 मिलेट्री चाकू, 2 सफेद कटार, 2 गोल्डन चायना चाकू, 2 बिन कवर तलवार, 1 अशोक डिजायन का चाकू, अशोक डिजायन के दो छोटे चाकू आदि जब्त किए हैं। चाकू बेचने के आरोप में पुष्कर में सात लोगों को गिरफ्तार किया

Story Loader