21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर छाएगा दशहरा मेला

वेबसाइट पर प्रतिदिन अपडेट के साथ मेला संबंधी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Sep 07, 2016

website launching

राष्ट्रीय दशहरा मेला-2016 की वेबसाइट की लांचिंग मंगलवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में महापौर महेश विजय ने की। आयुक्त शिव प्रसाद एम. नकाते ने फेसबुक पेज पर तथा मेला अध्यक्ष राम मोहन मित्रा ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेला दशहरा की एक्टिविटीज का आगाज किया।

महापौर ने वेबसाइट बनाने वाले आईआईटीयंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कियह दशहरा मेला के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को आगे बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। जिला कलक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रजेंस मिलने से मेला दशहरा की पहचान हाड़ौती से बाहर भी होगी। उप महापौर सुनीता व्यास ने कहा कि इससे मेले को विशेष पहचान मिलेगी।

आयुक्त नकाते ने इसे स्मार्ट सिटी के लिए अहम कदम बताते हुए पूरा सहयोग देने की बात कही। इस कदम से कोटा में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेगी। वेबसाइट पर प्रतिदिन अपडेट के साथ मेला संबंधी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

वेबसाइट डिजाइन टीम के लीडर निमित जैन ने बताया कि जब कोटा की कोचिंग 20 साल में,कचौरी 30 साल में इंटरनेशनल प्रजेंस बना सकती है तो फिर 120 साल पुराना मेला क्यों नहीं। मेला सचिव राजेंद्र सिंह चारण ने आभार जताया।

दे सकते हैं सुझाव

नगर निगम ने वेबसाइट को और उपयोगी बनाने के सुझाव मांगे हैं, जिन्हें आप वेबसाइट http://kotadussehramela.com पर भेज सकते हैं।