
राष्ट्रीय स्तर का दशहरा मेला 21 सितम्बर को शुरू हो जाएगा। मेले को देखते हुए मैदान को तैयार कर दिया गया है। 30 सितंबर को होगा रावण दहन।

रोड नेटवर्क की बात करें तो 90 प्रतिशत अस्थाई आंतरिक रास्तों का कार्य पूरा किया जा चुका है।

विद्युत व्यवस्था में 98 प्रतिशत खंभे गाड़ने के बाद तार खीचने का कार्य पूरा हो गया है।

अस्थाई रूप से पानी की पाइप लाइन भी बिछाई गई है। यह काम भी लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

विजयश्री रंगमंच का 90 प्रतिशत ही कार्य संपन्न हो पाया है। रावण दहन करने के लिए प्लेटफार्म तैयार है, साज-सज्जा का कार्य जारी है।

श्रीराम रंगमंच लगभग तैयार हो चुका है। रामलीला के लिए विद्युत सजावट की जा रही है। मैदान को भी समतल किया गया है।

यह मेला कोटावासियों की भावनाओं से जुड़ा है। इसलिए निगम प्रशासन भी बचे काम पूरे करने में जुटा गया है।