21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे भारत एक्सप्रेस से पहले कोटा को मिली नई ट्रेन की सौगात, कोटा – सवाईमाधोपुर के बीच चलेगी मेमू ट्रेन

Good News : Kota Gets New Train : कोटा . अब कोटा से सवाईमाधोपुर के लिए भी मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इससे कोटा से सवाईमाधाेपुर समेत इसके बीच पड़ने वाले छोटे स्टेशन के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। वर्तमान में कोटा से बीना, चित्तौड़गढ़, नागदा व झालावाड़ रूट पर मेमू ट्रेन संचालित है। कोटा से चलने वाली यह पांचवीं ट्रेन होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 13, 2023

memu_train.jpg

Good News : Kota Gets New Train : कोटा . अब कोटा से सवाईमाधोपुर के लिए भी मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इससे कोटा से सवाईमाधाेपुर समेत इसके बीच पड़ने वाले छोटे स्टेशन के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। वर्तमान में कोटा से बीना, चित्तौड़गढ़, नागदा व झालावाड़ रूट पर मेमू ट्रेन संचालित है। कोटा से चलने वाली यह पांचवीं ट्रेन होगी।
कोटा व सवाईमाधोपुर के बीच छोटे स्टेशनों पर लोकल ट्रेनों की कम आवाजाही से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में यहां लंबे समय से मेमू ट्रेन चलाने की आवश्यकता थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसके लिए प्रयास किए तो रेल मंत्रालय ने इस मार्ग पर ट्रेन चलाने को हरी झंडी मिल गई है। रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
सड़क मार्ग लंबा व खर्चीला

सरकार की ओर से इस मार्ग पर लोगों को राहत देने के लिए स्टेट हाइवे भी बनाया गया, लेकिन यह काफी लंबा व खर्चीला साबित हो रहा था। इसके अलावा इस पर यात्रा में काफी समय भी लग जाता था। ऐसे में लोग कोटा से सवाईमाधाेपुर मार्ग पर मेमू ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे।
इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

इस ट्रेन के संचालन से कोटा, केशवराय पाटन, कापरेन, गुड़ला, अरनेठा, घाट का बराना, लबान, लाखेरी, इंद्रगढ़, रवाजना डूंगर, आमली व सवाई माधोपुर के स्थानीय लोगों, किसानों, व्यापारियों, स्टूडेंट्स व कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
कापरेन में रुकेगी कोटा-हिसार एक्सप्रेस

रेल मंत्रालय ने कोटा-हिसार ट्रेन के कापरेन में ठहराव की भी अनुमति दे दी है। इससे जयपुर-सीकर-झुंझुनूं सहित खाटूश्यामजी के दर्शनार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।