15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा रेलवे स्टेशन इसलिए है महत्वपूर्ण : लगाए सीसीटीवी कैमरे

रेलवे सुरक्षा बल : वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने दी कई जानकारी  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा. रेल यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से तकनीकी माध्यम भी महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी के मद्देनजर रेलवे की योजना है कि सभी रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसी दिशा में कोटा मंडल के स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू हो चुका है।
वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने बताया कि कोटा मण्डल के स्टेशनों पर यह कार्य शुरू हो चुका है। इसमें अभी सवाईमाधोपुर, भरतपुर व कोटा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कोटा में अभी 65 कैमरे लगाए जा चुके हैं तथा अभी और लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर कोटा सबसे ज्यादा महत्वर्ण रेलवे स्टेशन है। दिल्ली से लेकर कोटा तक के बीच के सभी स्टेशन पर यात्रियों के साथ कोई घटना, समस्या या परेशानी वाले मामलों को कोटा में ही देखा जाता है। कई मामलों में तो कोटा में ट्रेन तक रुकवानी पड़ती है।

आरपीएफ स्थापना दिवस मनाया, सात दिन होंगे विभिन्न आयोजन

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का स्थापना दिवस सोमवार को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में मनाया गया। स्थापना दिवस के तहत सप्ताह भर तक कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया। सप्ताह के तहत यात्री जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें यात्रियों को हेल्प लाइन नम्बर व यात्रा करते समय सावचेत रहने के जागरूक किया जाएगा। 139 रेल मदद हेल्प लाइन नम्बर का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी आरपीएफ के जवानों से रूबरू होंगे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। रक्तदान और पौधारोपण किया जाएगा


बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग