
Kota's Collector-SP transferred
कोटा के जिला कलक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर को जोधपुर का जिला कलक्टर बनाया गया है। उनकी जगह उदयपुर के जिला कलक्टर रहे रोहित गुप्ता को कोटा का कलक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही कोटा के एसपी सिटी सवाई सिंह गोदारा को बीकानेर का एसपी बनाया गया है। उनकी जगह जयपुर मुख्यालय में तैनात पुलिस उपायुक्त अंशुमान भोमिया को कोटा का नया एसपी सिटी बनाया गया है।
बूंदी के जिला कलक्टर नरेश ठकराल को सीकर का जिला कलक्टर बनाया गया है। उनकी जगह फिलहाल एपीओ चल रहीं शिवांगी स्वर्णकार को बूंदी में तैनात किया गया है। कोटा नगर निगम के सीईओ रहे शिव प्रसाद एम नकाते को बाडमेर का जिला कलक्टर बनाया गया है।
पुलिस में बड़ा बदलाव
कोटा के एसपी ग्रामीण सत्येंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक सतर्कता जयपुर में तैनात किया गया है। उनकी जगह डूंगरपुर के एसपी डॉ. राजीव पचार को तैनात किया गया है। आरएसी द्वितीय बटालियन कोटा के कमांडेंट आदर्श सिंधु को एसपी बूंदी लगाया है। उनकी जगह एसपी गंगानगर राहुल कातकेय की तैनाती की गई है। बूंदी के एसपी सुनील कुमार विश्रोई को एसपी जीआरपी अजमेर और झालावाड़ के एसपी राजेंद्र सिंह को एसपी अजमेर बनाया गया है। उनकी जगह बांसवाड़ा के एसपी आनंद शर्मा को एसपी झालावाड़ बनाया गया है। कोटा के सहायक पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट को कमांडेंट स्टेट डिजास्टर लगाया गया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
