29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में कोटा का जलवा, 8 ​खिलाडि़यों का चयन

राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप-2023 में कोटा का जलवा देखने को मिला। राजस्थान टीम से कुल 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इनमें से आठ खिलाड़ी कोटा शहर से चयनित हुए है। खास बात यह है कि छह खिलाड़ी नयागांव राउमावि से है। जबकि एक-एक खिलाड़ी दादाबाड़ी व गुमानपुरा बालिका स्कूल से है।    

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 30, 2023

राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में कोटा का जलवा, 8 ​खिलाडि़यों का चयन

राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में कोटा का जलवा, 8 ​खिलाडि़यों का चयन

कोटा. राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप-2023 में कोटा का जलवा देखने को मिला। राजस्थान टीम से कुल 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इनमें से आठ खिलाड़ी कोटा शहर से चयनित हुए है। खास बात यह है कि छह खिलाड़ी नयागांव राउमावि से है। जबकि एक-एक खिलाड़ी दादाबाड़ी व गुमानपुरा बालिका स्कूल से है।

प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा व शारीरिक शिक्षक जमनालाल गुर्जर ने बताया कि नयागांव स्कूल से विद्यार्थी राहुल मेघवाल, अनिता, मीनाक्षी, धर्मा मारूभाट, दिव्या सिंह व मुस्कान का चयन हुआ। जबकि दादाबाड़ी स्कूल से एकता सिंह व गुमानपुरा बालिका स्कूल से धनकंवर का चयन हुआ है। 30 व 31 मई को गंगानगर में इन खिलाडि़यों का ट्रॉयल होगा। 1 से 8 जून तक करणपुर में प्रशिक्षण होगा।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/life-imprisonment-for-husband-accused-of-killing-his-wife-8275516/

उसके बाद भोपाल में 8 से 14 जून तक आयोजित नेशनल जूडो चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित खिलाडि़यों का जिला शिक्षा अधिकारी कोटा माध्यमिक प्रदीप चौधरी, प्रधानाचार्य, व्याख्याता दिनेश मीणा व पीईटी सौरव भारत ने खिलाडि़यों का माला पाहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/teenager-raped-accused-sentenced-to-life-imprisonment-8275491/
- इनकी मेहनत लाई रंग
शारीरिक शिक्षक जमनालाल गुर्जर ने बताया कि 2015 से स्कूली जूडो की शुरूआत हुई थी। पहले स्कूल के एक कमरे में बच्चों को सीखाया जाता था, लेकिन बाद जनसहयोग से 10 लाख की लागत से हॉल तैयार करवाया गया। भामाशाह के सहयोग से इंटरनेशल मेट लगाया गया। जिस पर बच्चे नि:शुल्क प्रेक्टिस कर रहे है। उसकी की बदौलत आज बच्चे इन ऊंचाईयों तक पहुंच पाए है। इन खिलाडि़यों के माता-पिता मजदूरी करते है। 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में हर बार कोटा चैम्पियन रही। अब तक 8 खिलाड़ी नेशनल व 7 खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में मेडल जीत चुके है।

Story Loader