
कोटा. इंट्रा स्टेट एयर सर्विस के तहत अनुबंधित फर्म सुप्रीम एविएशन गुरुवार को जयपुर - कोटा - जयपुर का ट्रायल रन करेगी। इसके बाद शुक्रवार से नौ सीटर विमान की सेवाएं जनता के लिए शुरू हो जाएगी। इसका उद्घाटन सीएम करेंगी। सिविल एविएशन विभाग के प्रमुख सचिव पीके गोयल, निदेशक केसरीसिंह और सुप्रीम एविएशन के सीईओ अमित अग्रवाल बुधवार दोपहर राजकीय विमान से कोटा पहुंचे।
उन्होंने एयरपोर्ट पर ही कलक्टर गौरव गुप्ता, एसपी अंशुमान भौमिया, एयरपोर्ट अधिकारी लोकेश निर्वाण के साथ मीटिंग की। इसके बाद एयरपोर्ट पर वेलकम सेरेमनी और फ्लाइट एनोग्रेशन के बारे में चर्चा की। इसके बाद अधिकारी जयपुर के लिए रवाना हो गए।
सांसद ओम बिरला ने बताया कि 18 अगस्त से जयपुर-कोटा- जयपुर के बीच शेड्यूल्ड एयर सर्विस शुरू की जा रही है। तैयारियों की समीक्षा की है। जल्द ही कोटा से दिल्ली को भी हवाई सेवा जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि सांसद ओम बिरला कोटा से नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हवाई सेवा का मसला लोकसभा में भी उठा चुके हैं। बिरला ने कहा कि कोटा की जनता से हवाई सेवा शुरू करने का वादा अब पूरा हो रहा है।
नहीं मिला शिड्यूल
एयरपोर्ट अथॉरिटी को सुप्रीम एयरलाइन्स से रूटीन फ्लाइट का शिड्यूल नहीं मिला है। एयरपोर्ट अधिकारी निर्वाण ने कहा कि अभी केवल ट्रायल का शिड्यूल मिला है। यह विमान जयपुर से ढाई बजे रवाना होकर तीन बजे कोटा पहुंचेगा। फिर साढ़े तीन बजे यहां से जयपुर से रवाना होगा। सुप्रीम एयरलाइंस ने मौखिक रूप से विमान सेवा शुरू करने को कहा है। उद्घाटन के बारे में प्रशासन लिखित में देगा तो एप्रूवल के लिए एएआई को भेज देंगे।
सिक्योरिटी उपकरणों की दरकरार
एयरपोर्ट पर सेवा तो शुरू हो रही है, लेकिन एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपकरणों की दरकरार है। सुरक्षा के नाम पर सिक्योरिटी गार्ड ही है। बैगेज स्कैनिंग के लिए एक्सरे मशीन और डोरफेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) भी नहीं है। निर्वाण ने बताया कि उपकरणों के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया को लिख दिया है।
यह रहेगी टाइमिंग
दिन: सोमवार से शनिवार (रविवार को सेवा नहीं मिलेगी)
किराया: 2499 प्रति यात्री
विमान : नौ सीटर सिंगल इंजन विमान
(जैसा सिविल एविएशन विभाग के निदेशक केसरीसिंह ने बताया)
Published on:
16 Aug 2017 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
