21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा को जल्द मिलेगी ट्रैफिक सिग्नल फ्री रोड की सौगात

कोचिंग सिटी कोटा को ट्रैफिक सिग्नल लाइट फ्री शहर बनाने वाला अंतिम प्रोजेक्ट कोटड़ी ग्रेड सेपरेटर की सौगात आगामी जून माह में मिलने जा रही है। शहर में यातायात की सुगमता और कोटा को सिग्नल लाइट फ्री शहर बनाने के लिए निर्माणाधीन कोटड़ी ग्रेड सेपरेटर का 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
kota3.jpg

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा को ट्रैफिक सिग्नल लाइट फ्री शहर बनाने वाला अंतिम प्रोजेक्ट कोटड़ी ग्रेड सेपरेटर की सौगात आगामी जून माह में मिलने जा रही है। शहर में यातायात की सुगमता और कोटा को सिग्नल लाइट फ्री शहर बनाने के लिए निर्माणाधीन कोटड़ी ग्रेड सेपरेटर का 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है।
गत 2 मार्च को प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हुआ था। श्रमिकों ने कड़ी मेहनत से महज 4 माह में यह प्रोजेक्ट पूरा हो रहा है। जून माह में ग्रेड सेपरेटर के फ्लाईओवर और अंडरपास से यातायात की सुविधा शहरवासियों को उपलब्ध हो सकेगी।
नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो रहा है। यह हाड़ौती का पहला ग्रेड सेपरेटर है, जिसकी सौगात जल्द कोटावासियों को मिलने जा रही है। स्टेशन से एरोड्राम जाने वाले वाहन वर्तमान में संचालित स्लीप लेन से गुजरेंगे।

यह है ग्रेड सेपरेटर की विेशेषता
12.71 करोड़ खर्च होंगे

225 मीटर लम्बा है फ्लाईओवर
7.5 मीटर चौड़े 2 लेन
4 स्पान बनाए गए हैं
7.5 मीटर अंडरपास की चौड़ाई

3.5 मीटर अंडरपास की हाइट

7.5 मीटर चौड़ी स्लीप लाइन

150 मीटर नाले का निर्माण भी किया गया है।
80 फीसदी वाहनों को ग्रेड सेपरेटर का लाभ मिलेगा

ऐसी होगी योतायात की व्यवस्था
स्टेशन से एरोड्राम जाने वाले वाहन वर्तमान में संचालित स्लीप लेन से गुजरेंगे
एरोड्राम से स्टेशन वाले वाहन फ्लाईओवर से गुजरेंगे
गुमानपुरा से एरोड्राम सर्किल झालावाड़ रोड जाने वाले वाहन अंडरपास से निकलेंगे।
स्टेशन से सेवन वंडर रोड के लिए अंडरपास से होगा आवागमन
कोटड़ी से गुमानपुरा जाने वाले वाहन चालक पेट्रोलपंप के पास सर्किल से होकर गुमानपुरा जा सकेंगे।