
कोटा शहर में फिर टिड्डियों का हमला, बारिश में तितर-बितर हो गया दल
कोटा. शहर में सोमवार शाम एक बार फिर टिड्डियों ने हमला कर दिया। हालांकि टिड्डियों के शहर में प्रवेश करते ही जोरदार बारिश होने से उनका दल तितर-बितर हो गई। इस कारण देर शाम तक लोकेशन चिह्नित नहीं हो पाई।
शाम करीब सवा पांच बजे कैथून की ओर से रायपुरा में तीन किमी लम्बा व डेढ़ किमी चौड़ा टिड्डी दल प्रवेश कर गया। कुछ देर में रायपुरा से लेकर डीसीएम रोड रोडवेज बस स्टैण्ड तक आसमान में टिड्डियां ही नजर आने लगी। इस दल में कुछ टिड्डियां छावनी-रामचन्द्रपुरा में भी घुस गई।
इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस कारण टिड्डी दल शहर में प्रवेश नहीं कर पाया और तितर-बितर हो गया। इसमें से कुछ रायपुरा, धाकडख़ेड़ी और कैथून की तरफ तथा कुछ अनंतपुरा की तरफ जंगल की ओर कूच कर गई।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक लोकेशन देख रहे हैं। रात 9 बजे तक ही पता चल पाएगा कि टिड्डियां कहां पड़ाव डालती हैं। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
Published on:
22 Jun 2020 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
