कोटा

Weather: मावठ की बारिश फसलों में करेगी अमृत का काम

Weather: कोटा संभाग में पिछले दो दिनों से गिरी मावठ की बारिश रबी फसलों में अमृत का काम करेगी।

less than 1 minute read
Jan 06, 2022
Weather: मावठ की बारिश फसलों में करेगी अमृत का काम

Weather: कोटा संभाग में पिछले दो दिनों से गिरी मावठ की बारिश रबी फसलों में अमृत का काम करेगी। सबसे ज्यादा फायदा अनकमाण्ड एरिया में होगा जहां फसलों में पानी नहीं पहुंचा था। बारिश से जमीन में नमी बनी रहेगी और फसलों की अच्छी पैदावार होगी। अगर यही मावठ की बारिश ज्यादा गिर जाती है और पाला पड़ता है तो फिर फसलों को नुकसान हो सकता है। सम्भाग में ओलावृष्टि नहीं हुई। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में कुछ ओलावृष्टि हुई है। लेकिन उससे फसलों को कोई नुकसान नहीं है।

ज्यादा बारिश से अभी सरसों को नुकसान
किसानों का कहना है कि अभी तक की बारिश तो रबी फसलों के लिए ठीक है, लेकिन ज्यादा बारिश हो जाती है तो सरसों की फसल को नुकसान होगा। सरसों की फसल अभी फूलों से लहलहा रही है। ज्यादा बारिश हो जाती है तो फूल गिर जाएंगे और बीज नहीं बनेगा तो सरसों का उत्पादन प्रभावित होगा। साथ ही ज्यादा बारिश गिर जाती है तो पाला पडऩे की सम्भावना बनेगी, जिससे सबसे ज्यादा सरसों व चना की फसल को नुकसान होगा।

पिछले दो दिनों में हुई बारिश से सरसों, चना, गेहूं की फसलों को अच्छा फायदा होगा और अच्छा उत्पादन होगा। अभी तक जो बारिश हुई है उससे कहीं नुकसान नहीं हुआ। सम्भाग में कहीं भारी बारिश व ओलावृष्टि नहीं हुई है। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में कुछ ओलावृष्टि हुई है लेकिन उससे फसलों को कोई नुकसान नहीं है। बारिश से किसानों को फसलों में अभी पानी देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
-डॉ. रामावतार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार

Published on:
06 Jan 2022 10:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर