
MBS Hospital, Kota: Contract Workers Matter
एमबीएस अस्पताल में नए संवेदक की ओर से पुराने कार्मिकों के मामले में गुरुवार को सहमति बन गई। अस्पताल अधीक्षक और नए संवेदक के बीच एक घंटे तक चली बैठक में सहमति बनी कि योग्यता दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले संविदा कार्मिकों को काम पर लिया जाएगा।
दस्तावेज पेश करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। जब तक पुराने संविदाकर्मी ही काम करेंगे। यदि तीन दिन में कार्मिकों ने दस्तावेज पेश नहीं किए तो उन्हें हटा दिया जाएगा।
पुलिस छावनी बना अस्पताल
अस्पताल में हंगामे के चलते सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व आरएसी जवान तैनात रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच चिकित्सकों ने मरीजों को देखा। अभी अस्पताल में पुराने कार्मिक ही कार्य कर रहे हैं।
यह था मामला
अस्पताल में बुधवार सुबह कर्मचारी नेता रमेश सनगत व नए संवेदक विशाल विजय के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कुछ कर्मचारी भी विरोध में उतर आए। बाद में मारपीट व हंगामे की स्थिति हो गई। मामला थाने तक पहुंच गया था।
एमबीएस अस्पताल अधीक्षक, डॉ. पी.के. तिवारी ने कहा कि बैठक में सहमति बनी है कि काम करने के इच्छुक पुराने संविदाकार्मिकों को दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है। यदि इसके बाद भी कार्मिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा। अब तक 353 में से 155 पुराने कार्मिकों ने ही दस्तावेज जमा कराए हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
