कोटा. जिले के सांगोद कस्बे में बुधवार को राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा व वीरांगनाओं के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में मीणा समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया। श्री आदिवासी मीणा समाज सुधार संस्था से जुड़े समाज के लोगों ने गांधी चौराहा पर मुख्यमंत्री के खिलाफ एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुकेश मीणा पालकिया, लवकुश मीणा दीगोद, बंटी मीणा घटाल, मुकुट मीणा धांसखेड़ा आदि ने बताया कि शहीद की वीरांगनाओं को न्याय दिलाने को लेकर जयपुर में धरना दे रहे राज्य सभा सांसद डॉ. मीणा के साथ पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार कर अपमानित किया। राज्य सरकार के मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने भी राज्य सभा सांसद डॉ. मीणा को आतंकवादी जैसे शब्दों से अपमानित किया। जिससे मीणा समाज में रोष है। इसके विरोध में मीणा समाज के युवा सांगोद में एकत्रित हुए। यहां सभी ने गांधी चौराहा पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवाओं ने एसडीएम कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया और एसडीएम दिव्यराज सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भीमराज चीता घटाल, सोनू मीणा अमृतकुआं, उदल सिंह मीणा एडवोकेट, जितेंद्र मीणा मंडीता, अरविंद मीणा घटाल, हेमंत मीणा हींगी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।