6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में लगेगा शिविर : विकलांगों को मिलेंगे उपकरण, लेबर, हेल्थ कार्ड एवं पेशन सहित कई योजनाओं का मिलेगा लाभ

- मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन 8 नवम्बर को

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

dhirendra joshi

Nov 01, 2022

कोटा में लगेगा शिविर : विकलांगों को मिलेंगे उपकरण, लेबर, हेल्थ कार्ड एवं पेशन सहित कई योजनाओं का मिलेगा लाभ

कोटा में लगेगा शिविर : विकलांगों को मिलेंगे उपकरण, लेबर, हेल्थ कार्ड एवं पेशन सहित कई योजनाओं का मिलेगा लाभ

कोटा. कोटा में 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत अधिकाधिक प्रकरणों के राजीनामें से निस्तारण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा के तत्वावधान में डोर स्टेप प्री.काउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 नवम्बर को पंचायत समिति लाडपुरा परिसर में डोर स्टेप प्री काउन्सिलिंग के साथ ही मेगा विधिक चेतना शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

शिविर के दौरान जिला प्रशासन, जिला परिषद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य कई प्रशासनिक विभागों के सहयोग से पात्र व जरूरतमंद व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके अन्तर्गत विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखियों एवं श्रवण यंत्र आदि का भी वितरण किया जाएगा। इसके अलावा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, लेबर काड, हेल्थ कार्ड एवं पेशन के लिए पीपीओ भी मौक पर जारी किए जाएंगे। साथ ही कृषि विभाग द्वारा ग्रामीणों को बीज एवं अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया जाएगा।


जेल व महिला सुधार गृह का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा के सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने केंद्रीय कारागृह व महिला सुधार गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत कर भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं तथा विधिक सहायता एवं परामर्श संबंधी जानकार ली। जेल में सफाई,भोजन की गुणवत्ता व चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारागृह में 1447 बंदी निरूद्ध मिले। महिला सुधार गृह में 44 महिला बंदी का निरूद्ध होना बताया गया।