8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों ने कहा,चूहे खा रहे माल,कपड़ा और स्वर्ण मार्केट खोलने की उठी मांग

Corona Lockdown कोटा के प्रमुख चार बाजार जीएमए प्लाज़ा , न्यू क्लॉथ, न्यू सर्राफ़ा एवं स्वर्ण रजत मार्केट खोलने की मांग

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

May 13, 2020

व्यापारियों ने कहा,चूहे खा रहे माल,कपड़ा और स्वर्ण मार्केट खोलने की उठी मांग

व्यापारियों ने कहा,चूहे खा रहे माल,कपड़ा और स्वर्ण मार्केट खोलने की उठी मांग

कोटा. बुधवार को रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के जीएमए प्लाज़ा, न्यू क्लॉथ मार्केट, न्यू सर्राफा मार्केट एवं स्वर्ण रजत मार्केट को खुलवाने के लिए मांग जोर पकड़ने लगी। इन प्रमुख बाजारों के अध्यक्ष महामंत्री ने मार्केट्स को खुलवाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । जिसमे कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर की ह्रदय स्थली में जीएमए प्लाज़ा, न्यू क्लॉथ मार्केट, न्यू सर्राफ़ा मार्केट एवं स्वर्ण रजत मार्केट में लगभग एक हजार दुकानें हैं। जो कि लॉक डाउन के चलते पिछले पचास दिनों से बंद पड़ी है।

जीएमए के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि कोटा के इन प्रमुख बाज़ारों का कोटा शहर ही नहीं अपितु प्रदेश में अपना स्थान है। इन बाज़ारों के एक तरफ़ सेवन वंडर और छोटा तालाब तो एक तरफ़ नगर निगम का फ़ायर स्टेशन इसी तरह एक तरफ़ जवाहर मार्केट आदि है तथा यह क्षेत्र रहवासी नहीं है फिर भी इन बाज़ारों में कर्फ़्यू लगाया हुआ है।

श्री सर्राफ़ा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने कहा कि लॉक डाउन 3 के अंतर्गत शहर के अन्य कई क्षेत्रों में दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है किंतु हमें नहीं दी गई जबकि हमारे सर्राफा और स्वर्णकार व्यापारियों और कारीगरों को दुकानों की सुरक्षा की चिंता सताए जा रही है।


क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजेंद्रपाल सिंह रिम्पी ने कहा कि व्यापारियों का बहुत बड़ा नुक़सान हो रहा हे क्योंकि किसी के माल को चूहे ख़राब कर रहे हैं तो किसी के बेशकीमती माल में फफूंद लग रही है।


स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के सचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि व्यापारियों को दुकान में दीमक लगने का भय सता रहा है साथ ही हमारे बाजार के कारीगरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।


जीएमए के महामंत्री रमेश आहूजा ने कहा कि इन बाजारों को शीघ्र खोलने की स्वीकृति प्रदान करें। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके।