30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में 3 माह में बनेगा आधुनिक मोटर मार्केट, 400 दुकानें होंगी

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को डीसीएम रोड पर नवीन मोटर मार्केट के शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कोटा में बनने वाला मोटर मार्केट राजस्थान का पहला सुव्यवस्थित मार्केट होगा।

2 min read
Google source verification
udh.jpg

कोटा. कोटा में आगामी तीन माह में नया मोटर मार्केट तैयार हो जाएगा। इसमें करीब 400 व्यापारियों का दुकानें आवंटित की जाएंगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को डीसीएम रोड पर नवीन मोटर मार्केट के शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कोटा में बनने वाला मोटर मार्केट राजस्थान का सुव्यवस्थित पहला मार्केट होगा। इसमें मोटर मार्केट की सभी सुविधाएं आम नागरिकों को भी एक ही स्थान पर मिलेंगी। मोटर मार्केट में व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को एक ही स्थान पर 400 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। मार्केट में सभी आधुनिक सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में सभी नागरिकों को अपनी आजीविका के लिए उचित अवसर मिले। सभी वर्गों के कल्याण की भावना के साथ विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटा में जब भी किसी स्थान के विकास की कल्पना की गई, तब वहां रह रहे नागरिकों के सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित पुनर्वास का प्लान पहले बनाया गया, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के सामने से मोटर मार्केट के पुनर्वास के प्लान बनाया गया, लेकिन उसमें व्यवसायियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं विकसित नहीं हो सकी। डीसीएम रोड पर बनने वाला मोटर मार्केट सभी सुविधाओं वाला होगा। इसमें व्यवसायियों के साथ मोटर मार्केट में आने वाले नागरिकों के लिए भी सभी सुव्यवस्थित सुविधाओं का समावेश किया गया है। इसका निर्माण 3 माह में पूरा कर पुनर्वास किया जाएगा। व्यापारियों को 2 लाख 99 हजार में मालिकाना हक दिलाया जाएगा।
समारोह में नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, शिवकांत नन्दवाना, गोविन्द शर्मा, राजेन्द्र सांखला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पार्षद एवं गणमान्य नागरिक, मोटर मार्केट के व्यवसायी उपस्थित रहे।

ऐसा होगा मोटर मार्केट
60 हजार वर्ग मीटर में बनेगा मोटर मार्केट।

400 दुकानों का निर्माण होगा।
4 प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।

60 फीट होगी सड़कों की चौड़ाई।
10 गुणा 10 साइज की दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।´