
सीबीएसई: 12वीं बोर्ड की डेटशीट के इंतजार में 14 लाख से अधिक विद्यार्थी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन नई दिल्ली से संबद्ध 15 हजार से अधिक स्कूलों के करीब 14 लाख विद्यार्थियों को 12वीं बोर्ड की डेटशीट का इंतजार है। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन आगामी 15 फरवरी से किया जाना निश्चित किया है। इससे पूर्व प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित की जानी है। 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सम्मिलित होना होता है। ऐसी स्थिति में यदि डेटशीट समय पर जारी हो जाए तो बोर्ड परीक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को बेहतर तरीके से संतुलित किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/registration-for-counseling-round-2-from-today-7855071/
12वीं बोर्ड 2023 परीक्षा के सिलेबस व परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन किया गया है। विज्ञान वर्ग के फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी विषयों से कई अनावश्यक टॉपिक्स हटा दिए गए हैं। बोर्ड की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, 12वीं बोर्ड के प्रश्न-पत्रों में अब लगभग 20 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगी, क्योंकि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस ही पूछे जाते हैं।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/nit-tripleit-admission-2022-final-physical-reporting-by-tomorrow-7857191/
- यह चैप्टर्स हटाए गए
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए नए सिलेबस के अनुरूप तैयारी करनी होगी। 12वीं बोर्ड 2023 के सिलेबस में बड़ा परिवर्तन किया गया है। केमिस्ट्री विषय से सालिड-स्टेट, सरफेस-केमिस्ट्री, पी-ब्लॉक, पॉलीमर्स, केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ जैसे चैप्टर्स लिए गए हैं। फिजिक्स विषय में करंट-इलेक्ट्रिसिटी चैप्टर से कलर-कोडिंग ऑफ रेजिस्टेंस, मीटर-ब्रिज, पोटेंशियोमीटर टॉपिक्स हटाए गए। सेमीकंडक्टर-फिजिक्स से स्पेशल-परपज डायोड, जेनर-डायोड तथा जेनर डायोड का वोल्टेज रेगुलेटर की भांति उपयोग जैसे टॉपिक्स हटा लिए गए हैं। मैथमेटिक्स व बायोलॉजी विषय के विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भी परिवर्तित सिलेबस का टॉपिक-लेवल तक विश्लेषण कर लें।
देव शर्मा ने बताया कि हालांकि अभी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी तथा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 का सिलेबस घोषित नहीं किया गया है।ऐसी स्थिति में सीबीएसई 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी इन्हें ऑब्जेक्टिव-क्वेश्चंस की दृष्टि से अवश्य तैयार करें।
Published on:
08 Nov 2022 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
