
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत
कोटा. सीमलिया. यहां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सोमवार को चीसा गांव के पास एक कार चालक ने मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मार दी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सीमलिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम ने बताया कि दोपहर 12 बजे के लगभग किशनगंज जिला बारां निवासी लवकुमार दर्जी (48) पुत्र ताराचंद दर्जी अपनी मोटरसाइकिल से कोटा की तरफ जा रहा था।
रास्ते में चीसा गांव के पास बारां की तरफ से आ रही पीछे से आ रही कार के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक लवकुमार घायल हो गया। सूचना पाकर सीमलिया पुलिस मौके पर पहुंची। टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से घायल को कोटा उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली। उसके पास मोबाइल में मिले नम्बर पर कॉल कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवा कर शव सुपुर्द किया।
Published on:
24 Nov 2020 01:26 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
