9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG. अपने ही बने कातिल : हाड़ौती में खून से सन रहे अवैध प्रेम-संबंध

कोटा संभाग में प्रेम व अवैध संबंधों और चरित्र पर शक के चलते पिछले एक साल में 10 हत्याएं हो चुकी हैं।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Sep 27, 2018

murder in Barmer

murder in Barmer

जुबैर खान @ कोटा .

गैंगवार, जमीन विवाद और पुरानी रंजिश के चलते हत्याएं तो होती ही रहती हैं, लेकिन प्रेम व अवैध सम्बंधों में भी हत्याओं का ग्राफ बढ़ रहा है। कोटा संभाग में प्रेम व अवैध संबंधों और चरित्र पर शक के चलते पिछले एक साल में 10 हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें आठ तो इसी साल की हैं, दो मामले पिछले साल दिसम्बर के हैं। सबसे ताजा मामला कोटा जिले का इटावा में 18 सितम्बर को महिला व्याख्याता राजकंवर की हत्या का है।

OMG: घर से लापता शिक्षक की मंदिर के पास मिली लाश, उठे कई सवाल

पति कौशल नागर ने चरित्र पर शक के चलते गला रेतकर उसे मौत के घट उतार दिया। कोटा को कभी अपराध के लिए जाना जाता था। यहां आए दिन चाकूबाजी होती थी। हत्याएं भी हुई। इनमें अधिकतर मामले आपसी विवाद, जमीन-जायदाद को लेकर होते। लेकिन, पिछले कुछ समय से अपराध का ट्रेंड ही बदल गया। अब संबंधों की आड़ में हत्याएं होने लगी हैं। अधिकतर में हत्या करने वाले रिश्तेदार ही हैं।

Big News: बच्चे को बचाया पर खुद को नहीं बचा सका युवक, पत्थरों से टकराया सिर, दर्दनाक मौत



रिश्तों की हत्या
हत्याओं के दर्ज अधिकतर मामले ऐसे थे, जिनमें रिश्तेदारों ने ही अपनों का खून बहाया। भाई ने भाई को, पति ने पत्नी को और बेटा-बहू ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। हालांकि सभी मामलों में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष, जमकर चले चाकू-तलवारें

1. मां-बेटे को गोली मारी
भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में 21 जनवरी 2018 की शाम को चौपड़ा फार्म निवासी सोहनी शर्मा व उनके पुत्र पीयूष की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी मुरैना निवासी चंद्रकांत पाठक था। यह महिला का पूर्व प्रेमी बताया गया। वह वारदात से दो महीने पहले भी घर से उसे लेकर गया था।


2. किशोरी को जलाकर मार डाला
2 फरवरी को कोटा जिले के खातौली थाना क्षेत्र में ठीकरदा गांव में एक तरफा प्रेम में एक किशोर ने 15 वर्षीय किशोरी के घर में घुसकर उस पर केरोसिन डाल आग लगा दी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी किशोर को निरुद्ध किया।

OMG: रावतभाटा की कॉलोनी में घुसा सियार, लोग जान बचाकर भागे

3. भाई को उतार दिया मौत के घाट
बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र में 2 फरवरी की देर रात भालता बावड़ी निवासी गिरिराज मीणा ने छोटे भाई कैलाश की सरिये से वार कर हत्या कर दी क्योकि उसके उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। उसने पत्नी को भी गम्भीर घायल कर दिया।

4. आईबी ऑफिसर गंवा बैठा जान
झालावाड़ में 14 फरवरी को आईबी ऑफिसर चेतन प्रकाश की हत्या उसकी पत्नी अनिता मीणा ने प्रेमी प्रवीण राठौड़ के साथ मिलकर की और शव रलायता रेलवे पुलिया के पास फेंक दिया। पुलिस ने वारदात का फर्दाफाश कर एसीबी झालावाड़ में कार्यरत कांस्टेबल प्रवीण राठौर व अनिता को गिरफ्तार किया।


5. प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल
झालावाड़ जिले के कालापाठा गांव में 9 मई को पत्नी धापूबाई ने अपने प्रेमी दशरथसिंह के साथ मिलकर पति प्रभुलाल गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने प्रेमी दशरथ सहित उसके साथी रामबाबू गुर्जर, देवचन्द तंवर को गिरफ्तार किया।

6. हत्या को आत्महत्या में बदला
झालावाड़ के ही मिश्रोली थाना क्षेत्र में 30 मई को पत्नी कृष्णाबाई ने पति सरदार सिंह को अपने प्रेमी लक्ष्मण सिंह के साथ मिलकर गला घोंटकर मौत की नींद सुला दी। बाद में शव को कमरे में फंदे से लटका कर हत्या को आत्महत्या का रूप दिया। पुलिस ने 5 जून को पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।


7. बहन से संबंधों पर दोस्त को निपटाया
बारां के सदर थाना क्षेत्र में 29 जुलाई को दोस्त की बहन से अवैध संबंध रखने वाले युवक आनंद मीना को उसके दोस्त बुद्धिप्रकाश ने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। लाठियों से इतने वार किए कि सिर चकनाचूर हो गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

स्क्रीजोफेनिया बीमारी के शिकार
ऐसे लोग स्क्रीजोफेनिया बीमारी के शिकार हो सकते हैं। इसमें दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जो पक्के वहम के शिकार होते हैं, जो समझाइश से ठीक नहीं हो सकते। दूसरे जानबूझकर वारदात को अंजाम देते हैं। आज संस्कारों के पतन से रिश्तों की वेल्यू घटी है। इसके चलते लोग एंटी सोशल पर्सनेल्टी के शिकार हो रहे हैं।
डॉ. एमएल अग्रवाल, वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ


नैतिकता की कमी से टूट रही मर्यादा
हर अपराध के पीछे तीन ही वजह जर, जोरू और जमीन हैं। नैतिकता की कमी से मर्यादाएं टूट रही हैं, इससे अपराधों में वृद्धि हो रही है। लोगों का विलासिता के प्रति बढ़ते झुकाव से समाज में विकृति उत्पन्न हो रही है। शिक्षा का अभाव भी बड़ा कारण है।
नवनीत महर्षि, रिटायर्ड एएपी