13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

लव मैरिज का दुखद अंत : पत्नी को भरे बाजार में चाकू से गोदा डाला

कोटा. दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी विज्ञान नगर छत्रपुरा तालाब निवासी इमरान ने 11 साल पहले अंतिम (रिजवाना) (27) से प्रेम विवाह किया था, लेकिन आए दिन की मारपीट से परेशान होकर वह पिछले दो माह से बालाकुंड में अपनी बड़ी बहन के यहां रह रही थी।

Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 18, 2021

कोटा. दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी विज्ञान नगर छत्रपुरा तालाब निवासी इमरान ने 11 साल पहले अंतिम (रिजवाना) (27) से प्रेम विवाह किया था, लेकिन आए दिन की मारपीट से परेशान होकर वह पिछले दो माह से बालाकुंड में अपनी बड़ी बहन के यहां रह रही थी।

बुधवार को अंतिम ई मित्र पर जा रही थी, तभी इमरान आया और चाकूओं से उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने उसके गले पर भी वार किए। भांजी ने बीचबचाव किया तो चाकू के वार उसके हाथ पर भी लग गया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया।

घायल को पहले तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी कलावती ने बताया कि मौका मुआयना किया है। शव मोर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच की जा रही है।

शराब का आदी, आए दिन करता मारपीट
मृतका की बहन अनिता चौहान ने बताया कि अंतिम का पति इमरान वेल्डिंग करता था तथा शराब का आदी था। वह अंतिम से आए दिन मारपीट करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि इमराज अंतिम को गोवा में किसी को बेच दिया था। जैसे तैसे वहां से भाग आई, लेकिन वापस इमराज ने पास ही रहने लगी। अंतिम इमरान से तलाक लेना चाहती थी। वह मेरे पास बालाकुण्ड आ गई थी, लेकिन यहां भी इमरान फोन कर धमकी दी थी कि उसे जान से मार देगा।

दो माह पहले भी बेरहमी से पीटा था
अनिता ने पुलिस को बताया कि इमरान व उसकी सास भी उसे आए दिन परेशान करते थे। दो माह पहले भी क्रिकेट बैट से अंतिम की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। तब उसके 17 टांके आए थे। इमरान शराब के नशे में अंतिम को सिगरेट से जला देता था। मृतका के तीन बच्चे हैं, उनसे भी आरोपी मारपीट करता है। इमरान ने अंतिम से 16 वर्ष की आयु में ही प्रेम विवाह कर लिया था।