17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीप ईयर 2020: लीपर्स कहलाते हैं इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे, जानिए क्यों खास है ये दिन

leap year 29 february 2020 लीप ईयर हर चौथे साल आता है

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Feb 28, 2020

लीप इयर 2020: लीपर्स कहलाते हैं इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे, जानिए क्यों खास है ये दिन

लीप इयर 2020: लीपर्स कहलाते हैं इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे, जानिए क्यों खास है ये दिन

कोटा . लीप ईयर मतलब चार साल में एक बार। 29 फरवरी लीप डे को लेकर शहर के लोगों में काफी एक्साइटेमेंट है। इस खास दिन के लिए लोगों ने खास तैयारियां की हैं।

लीप इयर हर चौथे साल आता है। फरवरी जो आमतौर पर 28 दिन की होती है, उसमें लीप ईयर वाले साल में 29 दिन होते हैं। जब ऐसा होता है, उस साल को लीप ईयर और इस दिन को लीप डे कहते हैं। लीप ईयर को हिंदी में अधिवर्ष भी कहते हैं और इस साल में 365 की जगह 366 दिन होते हैं। ऐसा कैसे होता है और फरवरी में ही एक दिन क्यों जोड़ा जाता है?

दरअसल, पृथ्वी को सूर्य का एक पूरा चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है। तो ये 6 घंटे चार साल में जुड़ कर 24 घंटे बन जाते हैं, जिससे 1 लीप डे बन जाता है। अगर हम इस अतिरिक्त दिन को हर चौथे साल में नहीं जोड़ेंगे, तो हर साल कैलेंडर से 6 घंटे हट जाएंगे और फिर हर 100 साल में कैलेंडर से 24 दिन ही गायब हो जाएंगे। इसीलिए हर चौथे साल फरवरी में एक दिन जोड़ दिया जाता है।

फरवरी में ही इस अतिरिक्त दिन को जोड़ने का एक कारण यह था कि साल के बाकी महीनों में 30 और 31 दिन होते हैं। फरवरी सिर्फ 28 दिनों की थी, जिसमें एक दिन जोड़े जाने की गुंजाइश थी।

लीप इयर ऐसे देखते हैं

ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार तीन बातों का पूरा करने पर ही उस साल को लीप इयर माना जाता है-

उस साल को 4 से पूरी तरह विभाजित होना चाहिए। साल को 100 से विभाजित होना चाहिए, लेकिन वो तभी लीप इयर होगा जब वह साल 400 से भी विभाजित होगा। इसका मतलब सन 2000 और 2400 लीप इयर है, जबकि 1800, 1900, 2100, 2200, 2300 और 2500 लीप इयर नहीं है।

लीपर्स कहलाते हैं इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे

लीप ईयर में पैदा होने वाले बच्चों को लीपलिंग्स या लीपर्स कहते हैं। एक बच्चे का लीप डे में पैदा होने की संभावना 1,461 में एक होती है। दुनियाभर में करीब 50 लाख लीपलिंग्स हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन पैदा होने वाले बच्चे असामान्य प्रतिभा, व्यक्तित्व और विशेष शक्तियों के मालिक होते हैं। आमतौर पर वे लोग अपना जन्म दिन 28 फरवरी या 1 मार्च को मनाते हैं।