
MBBS In Hindi
एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने नीट पीजी 2024 स्पेशल स्ट्रे-वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक विद्यार्थी 10 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पूर्व में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को दोबारा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। स्पेशल स्ट्रे-वैकेंसी राउंड का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा। इसके तहत ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और बाॅन्ड वेरिफिकेशन एवं सबमिशन की प्रक्रिया 10 से 13 मार्च तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के एकेडमिक ब्लॉक में आयोजित होगी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अनिवार्य
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और च्वॉइस फिलिंग करने के बाद निर्धारित समय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सबमिशन प्रक्रिया में शामिल नहीं होता है तो वह सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगा। डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर विद्यार्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में असफल होने पर विद्यार्थी की सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी।
सीट ज्वाॅइन नहीं करने पर लगेगा प्रतिबंध
यदि कोई विद्यार्थी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के तहत आवंटित सीट को ज्वाॅइन नहीं करता है तो उसे अगले एक साल तक स्टेट काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी।
स्पेशल स्ट्रे-वैकेंसी राउंड का पूरा शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 10 मार्च तक
डॉक्यूमेंट और बाॅन्ड वेरिफिकेशन एवं सबमिशन : 10 से 13 मार्च
सिक्योरिटी अमाउंट डिपोजिशन : 10 मार्च से 13 मार्च
च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 10 से 14 मार्च
सीट आवंटन का परिणाम : 16 मार्च (संभावित)
रिपोर्टिंग: 17 से 19 मार्च (संभावित)
Published on:
08 Mar 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
