14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIT-IIIT counselling : द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 1 अगस्त को

प्रथम राउण्ड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग मंगलवार शाम 5 बजे तक

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Jul 29, 2019

NIT-IIIT counselling : द्वितीय राउण्ड का आवंटन 1 अगस्त को

NIT-IIIT counselling : द्वितीय राउण्ड का आवंटन 1 अगस्त को

कोटा. देश कीएनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 84 कॉलेजों की 7464 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंगके प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी होने के बाद हजारों विद्यार्थियों को कॉलेज सीट का आवंटन हुआ, जिन विद्यार्थियों को कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें कल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी यानी विद्यार्थियों को आवंटित कॉलेजों में जाने की बजाय वेबसाइट पर अपनी रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूटके कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार प्रथम राउण्ड सीट आवंटन पर ऐसे विद्यार्थी जो अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें फ्रीज के विकल्प को चुनना होगा। साथ ही आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं होने पर विद्यार्थी फ्लॉट, स्लाइड एवं सीट सरेण्डर के विकल्पों को चुनकर द्वितीय राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले सकता है। सीट सरेंडर कर विद्यार्थी काउंसलिंग में आगे जा भी सकता है और अपनी आवंटित सीट को छोड़ भी सकता है। इन विकल्पों को चुनने के पश्चात विद्यार्थियां को सीट असेप्टेंस फीस का भुगतान एसबीआई चालान एवं नेट बैकिंग के माध्यम से करना होगा। यह सीट असेप्टेंस फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 35000 एवं एससी एसटी और शारीरिक विकलांग के लिए 15000 रूपए रखी गई है। विद्यार्थियों द्वारा सीट असेप्टेंस फीस जमा करवने के उपरान्त सीएसएबी द्वारा उसके अपलोड किए गए दस्तावेजों का वैरीफिकेशन किया जाएगा।

वैरीफिकेशन कर सीएसएबी द्वारा विद्यार्थी के सीट आवंटन की पुष्टि वेबसाइट पर दिए गए विद्यार्थियों के लॉगइन स्टेटस स्टेटस पर कर दी जाएगी।
आहूजा के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के पश्चात सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर सीएसएबी में भी भाग लिया है और उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में सीट आवंटित हुई है, उन विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीॅकेशन नहीं करवाते हुए सीधे सी सीट आवंटित का कन्फर्मेशन मिल चुका है। इन विद्यार्थियों को वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपना सीट आवंटन देखना होगा और आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उपरोक्त विकल्पों को चुनना है। द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 1 अगस्त को जारी किया जाएगां