
Blood
कोटा.शहर में अब किसी भी रक्त की आवश्यकता वाले व्यक्ति को डोनर के अभाव में परेशान नहीं होना पडेग़ा। रक्त की आवश्यकता हुई तो उसे किसी भी ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।
टीम जीवनदाता ब्लड डोनर उपलब्ध कराएगी और बाद में मरीज के परिजनों से रक्तदान की अपील करेगी। ये जानकारी आईएसबीटीआई के प्रांतीय सचिव व टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बुधवार को पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा कि यदि किसी ब्लड बैंक में कोई ग्रुप खत्म हो जाता है तो जरूरतमंद को दूसरे ब्लड बैंक में भटकना नहीं पडेग़ा। टीम सदस्य उसी ग्रुप के डोनर को वहां भेजेंगे और रक्तदान करेंगे। इस प्रोजेक्ट को 'जे-ब्लास्टÓ नाम दिया गया है।
हर ब्लड ग्रुप का अलग वाट्सएेप ग्रुप
बैंक की तर्ज पर सेविंग अकाउण्ट, करंट अकाउण्ट व लोन जैसे शब्दों को जोड़ा गया है। इसमें रक्तदाताओं को बांटा गया है। इसमें कोटा के समस्त ब्लड बैंकों को एक रजिस्टर उपलब्ध कराया जाएगा, जहां सारा रिकॉर्ड रखा जाएगा। सह संयोजक वर्धमान जैन व संरक्षक जीडी पटेल ने बताया कि 2 हजार रक्त सेवादार को इस महाअभियान से जोड़ा गया है। इसके लिए 10 वॉटसएेप ग्रुप बनाए जा रहे हैं, जिसमें हर ब्लड ग्रुप का एक वाट्सएेप ग्रुप होगा। जिस ग्रुप के ब्लड की आवकश्यता होगी, उस वाट्सएेप ग्रुप में संदेश भेजा जाएगा और वहां से व्यक्ति जाकर रक्तदान करेगा।
Published on:
13 Jun 2018 09:30 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
