
मृत बताकर बंद कर दी बुजुर्ग की पेंशन
भीमसागर (झालावाड़) . जिले की सारोला उपतहसील क्षेत्र के ग्राम राजपुरा निवासी अमरलाल धाकड़ (65) को ग्राम पंचायत मऊ बोरदा के रेकार्ड में मृत घोषित कर उसकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी। करीब 18 माह से अमरलाल को पेंशन नहीं मिल रही है। बुजुर्ग पंचायत समेत पंचायत समिति खानपुर के चक्कर काटने के बाद जिला मुख्यालय झालावाड़ में जिला कलक्टर के पास गुहार लगाने पहुंचा। शुक्रवार को उसने ज्ञापन देकर जिला कलक्टर को पीड़ा बताई।
अमरलाल ने बताया कि जब वह बैंक गया तब पता चला कि उसकी तो पेंशन बंद दी गई है। उसने ई-मित्र के माध्यम से दुबारा सत्यापन कराया तो पता चला कि उसे मृत घोषित कर रखा है। पंचायत समेत विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अमरलाल को इस कोविड-19 काल में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।
बुजुर्ग को नवीन आय प्रमाण पत्र बनाकर दिया है। पुरानी अटकी हुई पेंशन दिलवाने का भी समाधान करेंगे।
शिवलाल तंवर, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत मऊ बोरदा
Published on:
30 Oct 2020 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
