शंभुपुरा के पास प्रस्तावित एयरपोर्ट के पास भाजपा की कथित सभा के लिए तैयार किया जा रहा पांडाल का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर घायल बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां भाजपा नेता प्रहलात गुंजल और उनकी टीम की अगुवाई में ये पांडाल लगवाया जा रहा था। यहां 2 जुलाई को बड़ी सभा करने की तैयारी है। स्ट्रक्चर कैसे गिरा इसकी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें : Video: हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से हुआ फरार, पुलिस थाने में मंचा हडक़म्प
एमबीएस अस्पताल पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल रामेश्वर ने बताया कि सुबह 11 बजे करीब बूंदी हाइवे पर भाजपा की किसी सभा के लिए टेंट लगा रहे थे। टेंट गिरने से बंगाल के हावड़ा जिले के साम्यूर थाना क्षेत्र के बगवान हाल कोटा निवासी विनोय दास (35) की मौत हो गई। वहीं दूसरा मजदूर तनय (39) गम्भीर घायल हो गया। इनके साथ आए लोगों ने बताया कि कोई ठेकेदार इन मजदूरों को टेंट लगाने के लिए लेकर गया था।
यह भी पढ़ें : Murder: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या कर शव एनीकट में फैंका
बताया जा रहा है कि पहले यह कार्यक्रम कोटा में बूंदी रोड पर होना था। लेकिन यहां बारिश से पानी भरने के चलते स्थान बदल कर बूंदी हाइवे पर शम्भूपुरा एयरपोर्ट के पास पांडाल तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के आने की बात भी कही जा रही है।
यह भी पढ़ें : Video: महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी में घुसा सांप
मुझे जानकारी नहीं
भाजपा की रैली की जानकारी मुझे केवल समाचार पत्रों से ही पता चला है। शीर्ष नेतृत्व से अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। वहां पर पांडाल गिरने की भी मुझे कोई जानकारी नहीं है। -कृष्ण कुमार सोनी, अध्यक्ष, शहर भाजपा कोटा